|
एसी मिलान इटालियन लीग चैंपियन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के फ़ुटबॉल क्लब एसी मिलान ने सत्रहवीं बार इटालियन फ़ुटबाल लीग का ख़िताब जीत लिया है. रविवार को रोमा के ख़िलाफ़ 1-0 से जीत हासिल करने के बाद मिलान को रोमा पर नौ अंकों की अजेय बढ़त हासिल हो गई है. रोमा लीग टेबल में दूसरे नंबर पर है. इटली के इस प्रतिष्ठित क्लब के अध्यक्ष हैं वहाँ के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी. पिछले साल की चैंपियंस लीग विजेता एसी मिलान को इस बार इस यूरोपीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल में ही हार कर बाहर हो जाना पड़ा था. लेकिन इटालियन लीग का ख़िताब जीतना उसके लिए संतोषप्रद हो सकता है.
वैसे रोमा के ख़िलाफ़ इस निर्णायक और ज़बरदस्त मुक़ाबले में दर्शकों के ख़राब व्यवहार की भी छाया पड़ी. दर्शकों ने खिलाड़ियों पर बोतलें और दूसरी चीज़ें फेंकी. स्टेडियम में दोनों क्लबों के समर्थक आपस में भिड़ भी गए और पुलिस के साथ भी उनका टकराव हुआ. मैच में रेफ़री के फ़ैसले पर भी कुछ विवाद हुआ. लेकिन मैच एसी मिलान के पक्ष में रहा. मिलान की ओर से एकमात्र गोल किया यूक्रेन के सितारे आंद्रेई सेवचेंको ने जिन्होंने ब्राज़ील के उभरते हुए खिलाड़ी काका के क्रॉस पर हेडर से शानदार गोल किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||