|
मैराडोना को अस्पताल से छुट्टी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना को 12 दिन के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्हें दिल की और साँस की तकलीफ़ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्हें सघन चिकित्सा केंद्र में रखा गया. अस्पताल से जारी एक बयान में इस बात की पुष्टि की गई है कि मैराडोना को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संतुष्ट भी हैं. मैराडोना के प्रशंसक और पत्रकार उनके इंतज़ार में अस्पताल के बाहर खड़े थे मगर वह काले शीशे वाली गाड़ी से चुपचाप निकल गए. टेलीविज़न पर दिखाया गया कि वह अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के बाहर अपने दोस्तों के साथ मिल-जुल रहे हैं. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "मैराडोना के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए उन्हें कई तरह के उपचारों के बारे में बताया गया है और अब ये रोगी और उनके निजी डॉक्टरों पर होगा कि वे इसका किस तरह इस्तेमाल करते हैं." माना जा रहा है कि मैराडोना अपने निजी डॉक्टर और कुछ नर्सों को साथ ही हे ले गए हैं जिससे उनकी ठीक से देखभाल हो सके. डॉक्टरों ने बुधवार को ही कहा था कि मैराडोना जब से अस्पताल में भर्ती हुए हैं तब से पहली बार ख़ुद अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं और कुछ हद तक चल फिर भी रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||