|
लंदन मेजबानी की दौड़ में क़ायम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन 2012 ओलंपिक की मेजबानी के दावेदारों की होड़ में बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने मंगलवार को स्विट्ज़रलैंड में ओलंपिक की मेजबानी के आख़िरी पाँच दावेदारों के नाम की घोषणा की. इनमें लंदन भी शामिल है. बाक़ी के चार दावेदार हैं- पेरिस, न्यूयॉर्क, मैड्रिड और मॉस्को. जिन शहरों को दावेदारी से बाहर कर दिया है वे थे- रियो दी जेनरो (ब्राज़ील), हवाना (क्यूबा), इस्तांबुल (तुर्की)और लिपज़िग (जर्मनी). इन पाँच शहरों में से दावेदारी आख़िरकार किसे मिलती है इसका फ़ैसला जुलाई 2005 में सिंगापुर में किया जाएगा. इससे पहले इन देशों के अधिकारियों को अपनी दावेदारी के समर्थन में दस्तावेज़ पेश करने होंगे. 2012 के ओलंपिक की मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे पेरिस को माना जा रहा है जहाँ 1900 और 1924 में भी ओलंपिक खेल आयोजित हुए थे. फ़्रांस में 1998 का विश्व कप फ़ुटबॉल भी हुआ था और पिछले साल यहाँ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी आयोजित हुए थे जिसकी काफ़ी सराहना की गई थी. लंदन भी इससे पहले 1908 और 1948 में ओलंपिक खेल आयोजित करा चुका है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||