|
ओलंपिक तैयारियों का आख़िरी जायज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अधिकारियों का एक दल आज ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुँचा है जहाँ वो अगस्त में होनेवाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों का आख़िरी बार जायज़ा ले रहा है. ओलंपिक खेलों में अब 100 से भी कम दिन रह गए हैं और मगर अभी भी खेल के लिए एक तिहाई से अधिक स्थलों पर काम पूरा नहीं हो पाया है. एथेंस के मुख्य स्टेडियम की खिसकनेवाली छत भी तैयार नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने पहले इस छत को 20 मई तक तैयार करने का समय दिया था मगर अब उनका कहना है कि ये विशाल छत जून के अंत तक तैयार की जा सकती है. ओलंपिक कमेटी के सदस्य विभिन्न खेल स्थलों पर जाकर ये देखेंगे कि उनके पिछले दौरे के बाद से अब तक कितना कुछ बदलाव हो पाया है. एथेंस एक तरह से समय के ख़िलाफ़ दौड़ लगा रहा है क्योंकि उसके पास समय बहुत कम है और काम काफ़ी बचा है. उम्मीद आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी कह रही है कि एथेंस ओलंपिक सफल रहेगा. लेकिन 13 अगस्त को ओलंपिक खेलों के उदघाटन से पहले काफ़ी कुछ काम बचा हुआ है. ना केवल खेल स्थल बल्कि आम लोगों के लिए यातायात की व्यवस्था के क्षेत्र में भी काफ़ी कुछ किया जाना है. जैसे एयरपोर्ट से शहर को जोड़नेवाली एक रेल लाइन का काम अभी भी ख़त्म नहीं हो पाया है. पिछले सप्ताह एथेंस के बाहरी क्षेत्र में तीन बम भी फटे थे मगर ओलंपिक अधिकारी इसे ज़्यादा तूल नहीं दे रहे. समझा जा रहा है कि ये हमला ग्रीक सरकार की नीतियों के प्रति विरोध जताने के लिए किया गया था और इनका ओलंपिक खेलों से कोई लेना-देना नहीं था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||