BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 मई, 2004 को 06:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओलंपिक से पहले एथेंस में तीन विस्फोट
एथेंस में बम धमाके
तड़के तीन बम धमाके एथेंस के कालीथिआ क्षेत्र में हुए
ग्रीस की राजधानी एथेंस में एक पुलिस थाने पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि तड़के हुए इन धमाकों में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

एक अधिकारी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक अख़बार के ऑफ़िस में फ़ोन करके बमों के बारे में चेतावनी दे दी थी जिसके बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई.

ये धमाके एथेंस में होने वाले ओलंपिक खेलों के ठीक 100 दिन पहले हुए हैं. इन खेलों के आयोजन में सुरक्षा एक बड़ा ही गंभीर मसला साबित हो रहा है.

एक पुलिस अधिकारी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया, "पहले दोनों धमाके पाँच मिनट के भीतर ही हो गए. तीसरा धमाका लगभग आधे घंटे के बाद उस समय हुआ जब विशेषज्ञ उसकी तलाश कर रहे थे."

उन्होंने बताया कि तीसरे धमाके में एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया और उसे एंबुलेंस से तुरंत ही भेज दिया गया.

अधिकारी के अनुसार, "पुलिस इस मसले को बहुत ही गंभीरता से ले रही है क्योंकि ओलंपिक खेल होने में अब तीन महीने का समय ही रह गया है."

उनका कहना था कि तीन टाइम बम का फटना पुलिस के लिए निश्चित ही गंभीर बात है.

ये पुलिस थाना एथेंस के बीचोबीच कालीथिया क्षेत्र में है और इस क्षेत्र के कई होटल अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए इस्तेमाल किए जाएँगे.

इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि इतने बड़े स्तर पर हो रहे ये खेल आतंकवादियों के निशाने पर हो सकते हैं.

न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, बाली और मैड्रिड जैसी जगहों पर हुए बम धमाकों के बाद पहली बार ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.

ग्रीस के प्रधानमंत्री कोस्टास कारामानलिस ने व्यक्तिगत तौर पर इन खेलों के आयोजन की तैयारियों का ज़िम्मा ले रखा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>