|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस को कमर कसने की हिदायत
अगले साल एथेंस में होने वाले ओलंपिक के आयोजकों को बता दिया गया है कि अगर उन्हें 13 अगस्त को होने वाले उदघाटन समारोह के लिए तैयार होना है तो अब वे एक दिन भी नहीं गँवा सकते. ओलंपिक की तैयारी के लिए एथेंस के प्रमुख स्टेडियमों और बाक़ी निर्माण कार्य का जायज़ा लेने पहुँचे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के दल ने अभी ही तीन दिवसीय दौरा ख़त्म किया है. उनका कहना है कि 1997 में ओलंपिक की मेज़बानी पाने के बाद पहले वर्ष में यूनान के अधिकारियों को जितना काम करना चाहिए था उन्होंने उतना नहीं किया. इसलिए खेल की जगहों, नई परिवहन प्रणाली और दूसरी परियोजनाओं पर जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें लगातार काम में जुटे रहना पड़ रहा है. ओलंपिक समिति के दल के प्रमुख डेनिस ओसवाल्ड ने बीबीसी से बातचीत में चिंता जताई कि अब अगर अचानक कोई समस्या खड़ी हो जाए तो ओलंपिक खेलों का आयोजन मुसीबत में पड़ सकता है. मगर उन्होंने उम्मीद का दामन अभी नहीं छोड़ा और कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि आयोजकों और काम कर रहे लोगों में इतनी क्षमता है कि वे अगले साल की गर्मियों तक सारा काम ख़त्म कर लेंगे. देर का डर उन्होंने कहा, "कई परियोजनाओं पर वे चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं."
ओसवाल्ड ने कहा, "हमें भरोसा इस बात से हुआ है कि पिछले छह-आठ महीनों में जो लक्ष्य रखा गया था उसे पूरा कर लिया गया है तो आगे वो पूरा नहीं होगा ये मानने की तो कोई वजह नहीं है बशर्ते की अचानक कुछ न हो जाए." समिति को ख़ास तौर पर मुख्य स्टेडियम की छत और शहर के इर्द-गिर्द परिवहन तंत्र को लेकर चिंता है. मगर उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि छत समय से बना ली जाएगी और उसका परीक्षण भी हो जाएगा. इसके अलावा यूनान की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मुख्य शहर से जोड़ने वाली रेल लाइन का काम भी समय से पूरा कर लेने का विश्वास दिलाया है. इन सब चीज़ों के साथ ही सुरक्षा भी चिंता का एक विषय है. वैसे इस बारे में समिति का कहना है कि सुरक्षा योजना संतोषजनक है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||