BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2003 को 02:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एथेंस को कमर कसने की हिदायत

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चेतावनी दी है कि काम समय से पूरा किया जाए

अगले साल एथेंस में होने वाले ओलंपिक के आयोजकों को बता दिया गया है कि अगर उन्हें 13 अगस्त को होने वाले उदघाटन समारोह के लिए तैयार होना है तो अब वे एक दिन भी नहीं गँवा सकते.

ओलंपिक की तैयारी के लिए एथेंस के प्रमुख स्टेडियमों और बाक़ी निर्माण कार्य का जायज़ा लेने पहुँचे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के दल ने अभी ही तीन दिवसीय दौरा ख़त्म किया है.

उनका कहना है कि 1997 में ओलंपिक की मेज़बानी पाने के बाद पहले वर्ष में यूनान के अधिकारियों को जितना काम करना चाहिए था उन्होंने उतना नहीं किया.

इसलिए खेल की जगहों, नई परिवहन प्रणाली और दूसरी परियोजनाओं पर जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें लगातार काम में जुटे रहना पड़ रहा है.

ओलंपिक समिति के दल के प्रमुख डेनिस ओसवाल्ड ने बीबीसी से बातचीत में चिंता जताई कि अब अगर अचानक कोई समस्या खड़ी हो जाए तो ओलंपिक खेलों का आयोजन मुसीबत में पड़ सकता है.

मगर उन्होंने उम्मीद का दामन अभी नहीं छोड़ा और कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि आयोजकों और काम कर रहे लोगों में इतनी क्षमता है कि वे अगले साल की गर्मियों तक सारा काम ख़त्म कर लेंगे.

देर का डर

उन्होंने कहा, "कई परियोजनाओं पर वे चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं."

एथेंस ओलंपिक के लिए बनता स्टेडियम
एथेंस ओलंपिक के लिए मुख्य स्टेडियम अभी निर्माणाधीन है

ओसवाल्ड ने कहा, "हमें भरोसा इस बात से हुआ है कि पिछले छह-आठ महीनों में जो लक्ष्य रखा गया था उसे पूरा कर लिया गया है तो आगे वो पूरा नहीं होगा ये मानने की तो कोई वजह नहीं है बशर्ते की अचानक कुछ न हो जाए."

समिति को ख़ास तौर पर मुख्य स्टेडियम की छत और शहर के इर्द-गिर्द परिवहन तंत्र को लेकर चिंता है.

मगर उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि छत समय से बना ली जाएगी और उसका परीक्षण भी हो जाएगा.

इसके अलावा यूनान की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मुख्य शहर से जोड़ने वाली रेल लाइन का काम भी समय से पूरा कर लेने का विश्वास दिलाया है.

इन सब चीज़ों के साथ ही सुरक्षा भी चिंता का एक विषय है. वैसे इस बारे में समिति का कहना है कि सुरक्षा योजना संतोषजनक है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>