BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 अप्रैल, 2004 को 00:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एथेंस ओलंपिक का 17 करोड़ का बीमा
एथेंस ओलंपिक
एथेंस ओलंपिक की सुरक्षा पर लगभग एक अरब डॉलर खर्च हो रहे हैं
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पहली बार ओलंपिक खेलों का बीमा करवाया है.

समिति ने अगस्त में एथेंस में होनेवाले ओलंपिक खेलों का 17 करोड़ डॉलर का बीमा करवाया है.

इसके तहत आतंकवाद या किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खेल के पूरी तरह या आंशिक तौर पर प्रभावित होने की सूरत में हुए नुक़सान की भरपाई की जा सकेगी.

समिति के अध्यक्ष जाकस रोग ने कहा कि इस बीमे का ओलंपिक खेल की तैयारियों में हुई देरी से कोई संबंध नहीं है और इस कारण अगर खेल पर असर पड़ता है तो उसमें मुआवज़े के लिए दावा नहीं किया जा सकता.

11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में हुए हमलों के बाद होनेवाली ये पहली ओलंपिक प्रतियोगिता है.

अभूतपूर्व सुरक्षा बजट

एथेंस ओलंपिक में सुरक्षा के लिए अब तक के ओलंपिक इतिहास में सबसे ज़्यादा राशि खर्च की जा रही है.

एथेंस ओलंपिक का सुरक्षा बजट एक करोड़ डॉलर तक चला गया है जो चार साल पहले सिडनी में हुए ओलंपिक खेलों के सुरक्षा बजट का चार गुना है.

उन्होंने बताया कि ओलंपिक समिति पिछले तीन साल से बीमा करवाने की कोशिश में जुटा हुआ था मगर अमरीका में हुए हमलों के कारण बीमा कंपनियाँ हिचक रही थीं.

आख़िरकार लंदन में बीमा कंपनियों के एक सिंडिकेट के साथ ओलंपिक खेलों के बीमे के लिए समझौता हो पाया.

जाकस रोग ने बताया कि 2008 में बीजिंग में होनेवाले ओलंपिक खेलों का भी बीमा करवाया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>