|
एथेंस ओलंपिक का 17 करोड़ का बीमा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पहली बार ओलंपिक खेलों का बीमा करवाया है. समिति ने अगस्त में एथेंस में होनेवाले ओलंपिक खेलों का 17 करोड़ डॉलर का बीमा करवाया है. इसके तहत आतंकवाद या किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खेल के पूरी तरह या आंशिक तौर पर प्रभावित होने की सूरत में हुए नुक़सान की भरपाई की जा सकेगी. समिति के अध्यक्ष जाकस रोग ने कहा कि इस बीमे का ओलंपिक खेल की तैयारियों में हुई देरी से कोई संबंध नहीं है और इस कारण अगर खेल पर असर पड़ता है तो उसमें मुआवज़े के लिए दावा नहीं किया जा सकता. 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में हुए हमलों के बाद होनेवाली ये पहली ओलंपिक प्रतियोगिता है. अभूतपूर्व सुरक्षा बजट एथेंस ओलंपिक में सुरक्षा के लिए अब तक के ओलंपिक इतिहास में सबसे ज़्यादा राशि खर्च की जा रही है. एथेंस ओलंपिक का सुरक्षा बजट एक करोड़ डॉलर तक चला गया है जो चार साल पहले सिडनी में हुए ओलंपिक खेलों के सुरक्षा बजट का चार गुना है. उन्होंने बताया कि ओलंपिक समिति पिछले तीन साल से बीमा करवाने की कोशिश में जुटा हुआ था मगर अमरीका में हुए हमलों के कारण बीमा कंपनियाँ हिचक रही थीं. आख़िरकार लंदन में बीमा कंपनियों के एक सिंडिकेट के साथ ओलंपिक खेलों के बीमे के लिए समझौता हो पाया. जाकस रोग ने बताया कि 2008 में बीजिंग में होनेवाले ओलंपिक खेलों का भी बीमा करवाया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||