|
एथेंस: एथलीटों को मिलेगी पूरी सुरक्षा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन, अमरीका और इसराइल के हर एथलीट को एथेंस के ओलंपिक खेलों के दौरान चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. आतंकवादी हमले के डर से यूनान की सरकार ने ये क़दम उठाया है. यूनान के सुरक्षा अधिकारियों ने ओलंपिक में हिस्सा ले रहे देशों को ख़तरों के हिसाब से तीन हिस्सों में बाँटा है. इनमें ब्रिटेन, अमरीका और इसराइल सबसे ज़्यादा ख़तरा झेल रहे देशों में हैं. यूनान के सुरक्षा संबंधी मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये सुरक्षा व्यवस्था खेल गाँव के बाहर भी दी जाएगी. संडे टेलीग्राफ़ को उन्होंने बताया कि इसमें घूमने से लेकर ख़रीदारी तक शामिल है. प्रवक्ता ने कहा, "हम हर आधिकारिक और अनाधिकारिक कार्यक्रम के लिए हथियारबंद अंगरक्षक दिलाने के बारे में बात कर रहे हैं." ये सुरक्षाकर्मी एथलीटों की बसों में चलेंगे जिसकी सुरक्षा हथियारबंद वाहन और पुलिस हेलिकॉप्टर करेंगे. अख़बार का कहना है की इस योजना को सात देशों के सुरक्षा सलाहकार ग्रुप ने मंज़ूरी दे दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||