|
जल्द ही मैदान में दिखेंगे जुगराज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
धनराज पिल्लै को टीम में शामिल न किए जाने से नाराज़ भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर हैं. भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ जुगराज सिंह जल्द ही मैदान में दिखेंगे. जुगराज सिंह को हिमाचल प्रदेश के बड़ोग में होने वाले फ़िटनेस कैंप में शामिल होने के लिए कहा गया था. यह कैंप ओलंपिक के लिए चुने गए संभावित खिलाड़ियों के लिए 13 तारीख़ से शुरू हो रहा है. फ़िट पिछले साल सितंबर में भारतीय हॉकी टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा था जब जुगराज सिंह एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. जुगराज ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मैं पूरी तरह फ़िट हूँ और अब मुझे अपने आप को मैदान पर साबित करके दिखाना है." जुगराज ने कहा, "भारतीय हॉकी महासंघ के महासचिव ज्योतिकुमार ने गुरुवार को मुझे फ़ोन करके फ़िटनेस कैंप में शामिल होने को कहा." जुगराज ने उम्मीद जताई कि उन्हें अगस्त से एथेंस में शुरू हो रहे ओलंपिक के लिए टीम में जगह मिल जाएगी. वैसे जुगराज ने पहले से ही मैदान पर तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने इससे इनकार किया कि दुर्घटना के कारण उनके पेनाल्टी कॉर्नर स्ट्रोक पर कोई असर पड़ेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||