|
ग्रीस ने किया बड़ा उलटफेर, स्पेन भी जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय फ़ुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2004 के उदघाटन मैच में एक बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रीस(यूनान) ने मेजबान पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया. प्रतियोगिता के पहले दिन हुए एक अन्य मैच में स्पेन ने रूस को 1-0 से हराया. पोर्तो के स्टेडियम में घरेलू दर्शकों की साँसें तब थमी रह गईं जब ग्रीस के स्ट्राइकर ज्यॉर्जियो कैरागुनिस ने खेल के सातवें मिनट में गोल दाग दिया. मध्यावधि तक ग्रीस 1-0 की बढ़त लिए रहा. खेल के दूसरे हाफ़ में उसने बढ़त को 2-0 कर लिया जब 51वें मिनट में एंजिलोस बसिनस ने एक पेनाल्टी किक को गोल में बदला. खेल के 93 वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक हेडर गोल कर मामला 2-1 पर ला दिया. लेकिन तब मैच ख़त्म होने में कुछ सेकेंड ही बाकी रह गए थे और फ़ाइनल स्कोर यही रहा, यानी ग्रीस 2- पुर्तगाल 1 स्पेन-रूस मैच फ़ारो में हुए चैंपियनशिप के दूसरे मैच में हुआन कार्लोस वेलेरॉन के गोल की बदौलत स्पेन को रूस पर 1-0 की जीत मिली.
पहले हाफ़ में मामला गोलरहित बराबरी पर चल रहा था. गेंद पर ज़्यादातर स्पेनी खिलाड़ियों का नियंत्रण रहा लेकिन उन्हें गोल करने का चांस नहीं मिल पाया. इसके विपरित रूस के दिमित्री एलेनिचेव को 36वें मिनट में गोल करने का एक मौक़ा लगा लेकिन स्पेनी गोलची ने उनके मंसूबे पर पानी फरे दिया. दूसरे हाफ़ के पहले कुछ मिनटों में भी खेल गोलरहित बराबरी पर ही था. लेकिन ऐसे में 60वें मिनट सब्स्टीच्यूट खिलाड़ी वेलेरॉन ने मैदान पर क़दम रखा. और कुछ ही सेकेंड के भीतर उन्होंने गेंद को अपने नियंत्रण में लेते हुए गोल कर डाला. रूसी खिलाड़ी इस गोल को अंत तक उतार नहीं पाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||