BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जून, 2004 को 22:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेजबान पुर्तगाल ने पहली जीत दर्ज की
मैच के बाद का एक दृश्य
मैच जीतने के बाद ग्रीस की नज़र अंतिम आठ में हैं
रुस को 2-0 से हराकर पुर्तगाल ने यूरो-2004 में अपनी पहली जीत दर्ज की.

पहला मैच हारने के बाद दोनों को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए यह मैच जीतना ज़रुरी था.

इस हार के बाद रुस प्रतियोगिता से बाहर हो गया है.

बुधवार को हुए दूसरे मैच में ग्रीस और स्पेन एक-एक गोल से बराबरी पर रहे.

मेज़बान पुर्तगाल के लिए बुधवार का मैच ख़ासा अहम था.

खेल के सातवें मिनट में ही मैनिश ने एक शानदार गोल दागकर पुर्तगाल को आरंभिक लीड दिलवाई.

इस गोल ने पिछली हार के सदमें से पुर्तगाल को बाहर निकाला.

इसके बाद वे खेल पर हावी रहे.

हाफ़ टाइम से पहले एक गोल बचाने के लिए रुस के गोलकीपर ओवशिनीकोव डी से बाहर आए और उनका हाथ बॉल से लग गया. रेफ़री ने हैंडबॉल के लिए उन्हें बाहर कर दिया.

हालांकि रुस ने कभी हार नहीं मानी और उन्होंने दबाव बनाए रखा लेकिन गोल दागने के कई अच्छे मौक़े भी उसने गँवाए.

मैच का दूसरा गोल रुई कोस्टा ने 88 वें मिनट पर किया.

ग्रीस-स्पेन 1-1

बुधवार को पहला मैच ग्रीस और स्पेन के बीच हुआ जो 1-1 से बराबरी पर छूटा.

खेल के 27 वें मिनट पर स्पेन की ओर से मोरिएन्टस ने पहला गोल दागा.

इसके बाद स्पेन को दो और अच्छे मौक़े मिले लेकिन उनको गोल में तब्दील नहीं किया जा सका.

दूसरे हाफ़ में, खेल के 65वें मिनट में हैरिस्टियस ने ग्रीस की ओर से गोल दागकर स्कोर बराबर किया.

स्पेन से मैच 1-1 से बराबर कर लेने के बाद ग्रीस की कोशिश अंतिम आठ में शामिल होने में लगी रहेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>