|
इटली की मुश्किल बढ़ी, डेनमार्क जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुर्तगाल में खेले जा रहे यूरो कप 2004 फ़ुटबॉल चैंपियनशिप में शुक्रवार को डेनमार्क ने बल्गारिया को 2-0 से हराया जबकि इटली और स्वीडन का मैच 1-1 से बराबर रहा. स्वीडन से मैच बराबरी पर छूटने के बाद इटली पर यूरो 2004 से बाहर निकलने का ख़तरा बन गया है. उधर बल्गारिया को आसानी से हराकर डेनमार्क क्वार्टर फ़ाइनल के निकट पहुँच गया है. लगातार दूसरा मैच हारकर बल्गारिया प्रतियोगिता से बाहर हो गया है. रूस के बाद प्रतियोगिता से बाहर होनेवाली वह दूसरी टीम है. इटली-स्वीडन शुक्रवार को ग्रुप सी के मैच में इटली स्वीडन से एक गोल से आगे था मगर खेल ख़त्म होने के पाँच मिनट पहले इटली की जीत की उम्मीद पर पानी फिर गया. इटली ने खेल के 37वें मिनट में गोल कर बढ़त बनाई जब क्रिश्चियन पानुची के बाएँ पैर से दिए गए पास को एंटोनियो कसानो ने हेड कर गोल में बदला.
इसके बाद इटली के क्रिश्चियन विएरी और अलेसांद्रो पिएरो को गोल करने के दो मौक़े मिले मगर वे सफल नहीं हो सके. फिर खेल 84वें मिनट में स्वीडन ने आक्रमण बनाया और मथायस जॉनसन गेंद लेकर आगे बढ़े. उन्होंने गोलपोस्ट के निकट जाकर पास आगे बढ़ाया जिसे ज़्लतान इब्राहिमोविच ने बड़ी ख़ूबसूरती से गोल में बदल डाला और इस तरह मैच 1-1 से बराबरी पर आ गया. इटली अब 22 जून को बल्गारिया से पहले दौर का आख़िरी मैच खेलेगा मगर उसे पता है कि केवल जीत से ही उसके लिए क्वार्टर फ़ाइनल का दरवाज़ा नहीं खुल सकेगा. स्वीडन के साथ हुए मैच से पहले इटली और डेनमार्क का मुक़ाबला भी 0-0 से बराबरी पर छूटा था. ग्रुप सी में अभी इटली दो अंक लेकर बल्गारिया से आगे तीसरे स्थान पर है. वहीं इस ग्रुप में स्वीडन और डेनमार्क के चार-चार अंक हैं. डेनमार्क-बल्गारिया
ग्रुप सी के एक अन्य मैच में डेनमार्क ने बल्गारिया को आसानी से 2-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. डेनमार्क के लिए पहला गोल किया जोन डाल टोमासन ने. थॉमस ग्रेवसन और मार्टिन जॉर्गेन्सन ने गेंद को गोलपोस्ट के नज़दीक पहुँचाया और टोमासन को जब जॉर्गेन्सन का पास मिला तो उनके सामने ख़ुला गोलपोस्ट था जिसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने पहला गोल दागा. खेल के अंतिम क्षणों में डेनमार्क के लिए दूसरा गोल किया जेस्पर ग्रोएन्जा ने. इंग्लैंड की चेल्सी क्लब के स्टार खिलाड़ी माँ की मृत्यु के कारण इटली के साथ पहले मैच में नहीं खेल सके थे. लेकिन बल्गारिया के साथ मैच में उन्होंने अपना कमाल दिखाया और आख़िरी मौक़ों में किए गए उनके गोल ने डेनमार्क को 2-0 से विजय दिलाई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||