|
पुर्तगाल और यूनान क्वार्टर फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेजबान पुर्तगाल और यूनान की टीम यूरो 2004 के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है. पुर्तगाल ने अपने आख़िरी लीग मैच में स्पेन को 1-0 से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. एक अन्य मैच में यूनान की टीम रूस से 1-2 से हार गई. लेकिन गोल औसत के आधार पर उसे क्वार्टर फ़ाइनल में जगह मिल गई. दुनियाभर के फ़ुटबॉल प्रेमियों की निगाह पुर्तगाल और स्पेन के बीच के मैच पर थी. क्योंकि इस मैच में हारने का मतलब था प्रतियोगिता से बाहर होना. पुर्तगाल ने इससे पहले किसी भी बड़ी प्रतियोगिता में स्पेन से कोई मैच नहीं जीता था. यानी आँकड़े उनके ख़िलाफ़ थे. लेकिन कि उनके कोच लुई फ़िलिप स्कोलारी ने कहा था कि पुर्तगाल की टीम इस मैच से पुरानी यादों को धो डालेगी और हुआ भी वही. लुई फ़िगो के नेतृत्व में मैदान में उतरी पुर्तगाली टीम ने शुरू से ही स्पेन के गोल पर आक्रमण करना शुरू कर दिया. लेकिन स्पेन की टीम ने इसका ज़बरदस्त जवाब दिया. मुक़ाबला ज़ोरदार चल रहा था. हाफ़ टाइम तक दोनों टीमें बिना किसी गोल के बराबर थीं. दूसरे हाफ़ में नूनो गोम्स के शानदार गोल की बदौलत पुर्तगाल ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. उसके बाद भी पुर्तगाल को गोल करने के कई अवसर मिले ख़ासकर आख़िरी क्षणों में. स्पेन के कप्तान राऊल को भी एक अच्छा मौक़ा मिला बराबरी करने का. लेकिन वे चूक गए. एक अन्य मैच में रूस ने यूनान को 2-1 से हरा तो दिया लेकिन यूनान की टीम ज़्यादा गोल के आधार पर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई. उसके और स्पेन के अंक 4-4 ही थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||