BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 नवंबर, 2004 को 00:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
झड़पों के बीच दोस्ताना मैच, स्पेन जीता
News image
मैदान पर ज़्यादा समय ऐसा ही नज़ारा था
स्पेन की फ़ुटबॉल टीम ने एक दोस्ताना मैच में इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया है. लेकिन मैड्रिड में हुआ यह मैच दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच कई बार हुई झड़प के कारण ज़्यादा चर्चा में रहा.

मैच के 10वें मिनट में ही स्पेन के डेल हॉर्नो ने शानदार गोल करके अपने देश को 1-0 की बढ़त दिला दी और इसी स्कोर पर स्पेन ने यह मैच जीता.

हालाँकि स्पेन को गोल करने का एक और शानदार अवसर उस समय मिला जब उसे पेनॉल्टी मिला.

लेकिन कप्तान राउल के शॉट पर शानदार बचाव किया इंग्लैंड के गोलकीपर पॉल रॉबिंसन ने.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में भले ही स्पेन ने एक ही गोल किया लेकिन मैदान पर उसने इंग्लैंड के मुक़ाबले अच्छा प्रदर्शन किया.

झड़प

अपने क्लब रियाल मैड्रिड के मैदान पर खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान डेविड बेकम को कई बार दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प में बीच-बचाव करना पड़ा.

News image
हॉर्नो ने 10वें मिनट में ही गोल किया

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी और मैनचेस्ट यूनाइटेड से खेलने वाले वेन रूनी तो कई बार स्पेन के खिलाड़ियों से भिड़े.

एक बार तो उन्होंने स्पेन के गोलकीपर कैसियस को भी धक्का दे दिया जिसके कारण वे दर्शकों के बीच जा गिरे.

रूनी को पीला कार्ड दिखाया गया. लेकिन उसके बाद भी उनकी स्पेन के खिलाड़ियों से झड़प जारी रही.

रूनी को रेड कार्ड न दिखाया जाए, इस कारण 41 मिनट बाद ही उन्हें मैदान से वापस बुला लिया गया.

दर्शक दीर्घा से भी कई उत्तेजक टिप्पणियाँ हो रहीं थीं और इंग्लैंड के खिलाड़ी एशले कोल और शॉन राइट फ़िलिप्स को ख़ास तौर पर दर्शकों ने निशाना बनाया. इंग्लैंड के कप्तान डेविड बेकम को कई बार बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>