|
फ़ुटबॉल संघ ने एरिक्सन को बरी किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कोच स्वेन योरान एरिक्सन को फ़ुटबॉल संघ की सचिव फ़ारिया आलम के साथ संबंधों के मामले में 'क्लीनचिट' दे दी गई है. पिछले कुछ दिनों से ये मामला सुर्खियों में था जिसके बाद एरिक्सन के पद पर बने रहने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. फ़ुटबॉल जगत के इस सनसनीखेज मामले पर लंदन में फ़ुटबॉल संघ की बैठक हुई जिसमें ये फ़ैसला किया गया कि एरिक्सन को इस संबंध में सफ़ाई देने की कोई ज़रूरत नहीं है. मगर फ़ारिया आलम ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है. फ़ारिया आलम से उनके संबंधों के बारे में फ़ुटबॉल संघ की ओर से पहले एक बयान जारी किया गया था जिसमें ऐसे किसी संबंध से इनकार किया गया था मगर कुछ ही दिनों बाद उसे अपना बयान बदलने पर मजबूर होना पड़ा जिसके बाद इस मामले पर विवाद ने तूल पकड़ा. दूसरे अधिकारी की छुट्टी संघ ने अपने संचार निदेशक कॉलिन गिब्सन का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.
रविवार से अब तक फ़ुटबॉल संघ से विदा होने वाले वे दूसरे बड़े अधिकारी हैं. इसके पहले फ़ुटबॉल संघ के मुख्य कार्यकारी मार्क पैलिओस को भी इस्तीफ़ा देना पड़ा था. पिछले दिनों एक अख़बार ने ये दावा किया था कि फ़ुटबॉल संघ ने मार्क पैलिओस को फ़ारिया आलम से संबंधों के मामले में बचाने के लिए अख़बार को एरिक्सन के व्यक्तिगत जीवन की जानकारी देने की पेशकश की गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि कॉलिन गिब्सन ने ही ये पेशकश की थी. मगर फ़ुटबॉल संघ के चेयरमैन और कार्यकारी मुख्य कार्यकारी डेविड डेविस के भविष्य के बारे में फ़ुटबॉल संघ ने अभी कुछ नहीं कहा है. एरिक्सन खुश एरिक्सन ने इस आरोप से हमेशा इनकार किया था कि उन्होंने फ़ारिया आलम से अपने संबंधों पर फ़ुटबॉल संघ को गुमराह किया. गुरूवार को फ़ुटबॉल संघ की बैठक में एरिक्सन ख़ुद नहीं आए. संघ के फ़ैसले के बाद एरिक्सन के एजेंट एथोल स्टिल ने कहा,"मैंने उन्हें फ़ैसले की जानकारी दी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा - अच्छा है. निश्चित तौर पर वह बहुत खुश और शांत महसूस कर रहे होंगे". स्वीडन के स्वेन योरान एरिक्सन जनवरी 2001 से ही इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कोच हैं और इस वर्ष उनका अनुबंध 2008 तक बढ़ा दिया गया था. उधर फ़ारिया आलम के मामले को देख रही उनके एजेंट मैक्स क्लिफ़र्ड ने कहा,"फ़ारिया को लगा कि अब उनके सामने कोई रास्ता नहीं है और वे पीछे नहीं लौट सकतीं". उधर फ़ुटबॉल संघ ने ये स्वीकार किया है कि ग़लतियाँ हुई हैं और आगे ऐसा न होने देने के लिए उपाय किए जाने ज़रूरी हैं. संघ ने एरिक्सन और फ़ारिया आलम के संबंधों के बारे में फ़ुटबॉल संघ की ओर से बयान जारी करने के मामले की जाँच करवाने का फ़ैसला किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||