|
स्वीडन को हराया, हॉलैंड सेमीफाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरो 2004 फ़ुटबॉल में हॉलैंड ने स्वीडन को पेनल्टी शूटआउट के ज़रिए हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. बहुत ही रोमांचक मैच में इधर हॉलैंड के गोलकीपर एडविन वान डर सार ने स्वीडन के ओलोफ मेलबर्ग की पेनल्टी रोकी और उधर आर्जेन रॉबन ने विजयी पेनल्टी दाग़ी. स्वीडन के गोलकीपर आन्द्रियास इज़ाकसन ने अपनी ज़िम्मेदारी अच्छी तरह संभाली और टीम को मुक़ाबले में बरक़रार रखा हालाँकि कई मामलों में किस्मत ने भी उनका साथ दिया, ख़ासतौर पर तब जब रॉबन का बेहतरीन शॉट गोलपोस्ट से टकरा गया. हॉलैंड ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख़ रखा जिसमें सबसे बेहतरीन रॉबन का प्रदर्शन रहा. रॉबेन के अलावा ऐंडी वॉन डर मेडे ने भी अच्छा खेल दिखाया. हाफ़टाइम से पहले एंडर्स जॉनसन का शॉट विलफ्रेड बाउमा ने रोककर गोल होने से बचा लिया. तिरासिवें मिनट पर किम कैलस्ट्रॉम का शॉट जॉनी हेटिंगा ने रोका. जैसे-जैसे खेल के ख़त्म होने की घड़ी नज़दीक आ रही थी, हॉलैंड की टीम दवाब बढ़ा रही थी और वैन निस्टलरॉय के साथ ही रॉय मैके ने अच्छा खेल दिखाया. अतिरिक्त समय की शुरुआत में भी हॉलैंड का दबदबा बना रहा. इससे पहले हॉलैंड को 1992, 1996, 1998 और 2000 में पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था. मगर इस बार वान डर सार ने जब मेलबर्ग की गेंद रोकी तो रॉबन ने आसानी से गेंद को कोने से अंदर डाल दिया और जीत हॉलैंड की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||