|
यूरो कपः महत्वपूर्ण तथ्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
1. 1960 में शुरू होनेवाली यूरोपियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का नाम पहले यूएफ़ा यूरोपियन नेशंस कप था. 2. पहली प्रतियोगिता में आयोजकों को 16 देशों की टीमों को बुलाने में काफ़ी संघर्ष करना पड़ा था. ब्रिटेन की कोई भी टीम पहली प्रतियोगिता में खेलने नहीं आई. 3. पहली प्रतियोगिता में आई 16 टीमें थीं- ऑस्ट्रिया, बल्गारिया, चेकोस्लोवाकिया, डेनमार्क, फ़्रांस, पश्चिम जर्मनी, यूनान, हंगरी, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्पेन, टर्की, सोवियत संघ, यूगोस्लाविया. 4. प्रतियोगिता के प्रणेता थे फ़्रेंच फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के सचिव हेनरी डेलॉने. ट्रॉफ़ी उनके ही नाम पर रखी गई है.
5. 1968 में इटली में हुई प्रतियोगिता का नाम यूरोपीय चैंपियनशिप कर दिया गया. 6. 1988 की विजेता हॉलैंड ने रूड गुलिट के नेतृत्व में सेमीफ़ाइनल में पश्चिम जर्मनी को 32 साल में पहली बार हराया. 7. यूरो कप में पाँच बार फ़ाइनल में खेल अतिरिक्त समय तक गया. ये वर्ष थे- 1960, 1968, 1976, 1996, और 2000. 8. 1976 में पहली और अब तक केवल एक बार फ़ाइनल पेनल्टी शूटआउट से तय हुआ. इस साल चेकोस्लोवाकिया ने पश्चिम जर्मनी को हराकर पहली बार प्रतियोगिता जीती. 9. 2004 के यूरो कप के आयोजन के लिए पुर्तगाल के अलावा स्पेन और ऑस्ट्रिया-हंगरी भी दावेदार थे. आयोजन हाथ लगा पुर्तगाल के. 10. 12वीं यूरो कप प्रतियोगिता पुर्तगाल में 12 जून से चार जुलाई तक खेली जाएगी. 11. प्रतियोगिता पुर्तगाल के नौ शहरों में खेली जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||