|
ब्राज़ील में 2014 फुटबॉल वर्ल्ड कप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष 2014 का फुटबॉल वर्ल्ड कप ब्राज़ील में आयोजित किया जाएगा. फीफ़ा वर्ल्ड कप का आयोजन बारी-बारी से अलग महाद्वीपों में कराने की नीति का पालन करती है, उसी के अनुरूप इस बार दक्षिणी अमरीका की बारी थी. दक्षिण अमरीका से वर्ल्ड कप आयोजित करने की दावेदारी करने वाला अकेला देश ब्राज़ील ही था. ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने कहा, "फुटबॉल हमारे लिए खेल से बढ़कर है, यह पूरे देश की दीवानगी है.". ब्राज़ील वह देश है जिसके नाम अब तक पाँच बार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड है, इससे पहले भी 1950 में ब्राज़ील वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है. वर्ष 1978 में अर्जेंटीना में वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था जिसके बाद दक्षिण अमरीका में यह आयोजन फिर नहीं हुआ. 2014 में ब्राज़ील में आयोजन का मतलब है 36 वर्ष के अंतराल के बाद वर्ल्ड कप की मेज़बानी किसी दक्षिण अमरीकी देश को मिल रही है. ब्राज़ील में 64 वर्षों के अंतराल के बाद विश्व कप का आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं है, ब्राज़ील सरकार ने कहा है कि वे समय पर अपनी तैयारियाँ पूरी कर लेंगे और स्टेडियमों को बेहतर बना दिया जाएगा. ब्राज़ील के अकेला दावेदार होने की वजह से फीफा के विकल्प बहुत सीमित थे लेकिन फीफा के अध्यक्ष ने आशा प्रकट की है कि फुटबॉल के प्रति ब्राज़ील के लगाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे बहुत लगन से आयोजन करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें रोनाल्डिनियो बने 'प्लेयर ऑफ़ द ईयर'20 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया जर्मनी और अर्जेंटीना सेमीफ़ाइनल में19 जून, 2005 | खेल की दुनिया ब्राज़ील हारा, मैक्सिको सेमीफ़ाइनल में20 जून, 2005 | खेल की दुनिया जर्मनी को हराकर ब्राज़ील फ़ाइनल में25 जून, 2005 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में ब्राज़ील और अर्जेंटीना26 जून, 2005 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||