BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 फ़रवरी, 2008 को 07:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मालदिनी का हज़ार मैचों का रिकॉर्ड
पाउलो मालदिनी
मालदिनी ने फुटबॉल के 1000 मैच खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया है
मशहूर फ़ुटबॉल खिलाड़ी पाउलो मालदिनी ने फ़ुटबॉल के 1000 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है. मालदिनी इटली के क्लब एसी मिलान के लिए खेलते हैं.

शनिवार को वो इटली के ही क्लब पार्मा के ख़िलाफ़ मैदान में उतरे. वो 68 मिनट तक मैदान पर रहे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 0-0 से ड्रा रहा.

इसी साल मई में मालदिनी फ़ुटबॉल को अलविदा कहने वाले हैं. उनका आखिरी मैच 'चैंपियंस लीग' का फ़ाइनल मुकाबला होगा.

उन्होंने, 2006 के फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले ही अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबॉल को अलविदा कह दिया था. लेकिन वो अपने क्लब एसी मिलान के लिए खेलते रहे.

शानदार करियर

39 साल के मालदिनी ने अपने फ़ुटबॉल करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी.

तभी से वो एसी मिलान के लिए खेल रहे हैं. इस क्लब के लिए वो अब तक 861 मैच खेल चुके हैं.

मालदिनी का करियर बेहद शानदार रहा है. वो 126 बार अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपने देश इटली की कमान संभाल चुके हैं.

 किसी भी खिलाड़ी को लंबे समय तक खेलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है
पाउलो मालदिनी, फुटबॉल खिलाड़ी

मालदिनी के 1000 मैचों में सबसे खास बात ये है कि इनमें से 916 मैचों में वो शुरू से लेकर अंत तक खेले. जबकि पैंसठ मैच ही ऐसे थी जिनमें वो बीच में ही मैदान से हटे.

मालदिनी एक बार ओलंपिक में भी अपने देश का नेतृत्व कर चुके हैं. जबकि, बारह बार वो अंडर 21 विश्व कप के लिए अपने देश के लिए खेल चुके हैं.

मालदिनी कहते हैं कि- 'लंबे समय तक खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को काफी मेहनत करनी होती है क्योंकि, अगर आप मज़बूत नहीं होंगे तो आप अपने से कई साल छोटे खिलाड़ी के सामने टिक नहीं पाएंगे'

पाउलो मालदिनी ने अपने क्लब एसी मिलान को सात बार 'सीरी ए' ख़िताब और पांच बार 'चैंपियंस लीग' का ख़िताब दिलवाया है.

मालदिनी
इसी साल मई में मालदिनी फुटबॉल को अलविदा कहने वाले हैं

इसके अलावा उन्होंने 'यूरोपियन सुपर कप' और पांच 'इटेलियन सुपर कप' के ख़िताबी मुकाबले भी जितवाए हैं.

मालदिनी 1994 में विश्व कप के फ़ाइनल में ब्राज़ील के खिलाफ पेनालटी किक चूक गए थे.

जबकि, 2000 में उनकी टीम 'यूरोपीय चैंपियनशिप' फाइनल में एक्ट्रा टाइम के दौरान फ्रांस से हार गई थी.

मालदिनी इस फुटबॉल सीज़न में इटली का सबसे बड़े क्लब मुकाबले 'सीरी ए' में भी खेलेंगे.

लेकिन, एसी मिलान का इसमें फ़ाइनल जीतना नामुमकिन है क्योंकि,
उनकी टीम ख़िताब की दौड़ में सबसे आगे चल रही इंटर मिलान से 21 अंक पीछे चल रही है.

हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि वो चैंपियंस लीग में अपने क्लब को छठा खिताब ज़रूर दिला पाएंगे.

शायद ये उनके शानदार करियर को अलविदा कहने के लिए सबसे शानदार तोहफा होगा.

विनोद शर्मापीड़ा एक फ़ुटबॉलर की
फुटबॉल के होनहार खिलाड़ी रहे विनोद शर्मा अभिशप्त जीवन जीने को विवश हैं.
शाहरुख़नए रंग में रंगी फ़िल्में....
इन दिनों मौसम फ़ुटबॉल का है तो फ़िल्मों पर भी इसी का रंग चढ़ा हुआ है.
अफ्रीका फुटबॉल कपमिस्र की जीत
मिस्र ने आयवरी कोस्ट को हराकर पाँचवीं बार अफ्रीका फ़ुटबॉल कप जीत लिया है.
बेकमदस नहीं सात
इस बार विश्वकप में ज़्यादातर चर्चित खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर सात है.
बांग्लादेशमैच न देख पाए तो..
बांग्लादेश में जब जर्मनी-अर्जेटीना मैच के दौरान बिजली गुल हुई तो....
इससे जुड़ी ख़बरें
ब्राज़ील फिर कोपा अमरीका चैंपियन
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंग्लैंड के फुटबॉल कोच की छुट्टी
22 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>