BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्लबों को निचली श्रेणी में भेजने की माँग
मोगी
युवेन्टस के पूर्व मैनेजर मोगी इस पूरे मुकदमे से अब तक दूर रहे हैं
इटली फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के वकील ने कथित मैच फ़िक्सिंग कांड में फंसे चारों इतालवी क्लबों को निचली श्रेणी में भेजने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि युवेन्टस क्लब को दो श्रेणी नीचे कर देना चाहिए जबकि एसी मिलान, लातसियो और फ़ीयोरेनटीना क्लब को एक श्रेणी नीचे कर देना चाहिए.

स्टीफ़ानो पलाज़ी ने युवेन्टस से वर्ष 2005 और 2006 के लीग खिताब भी वापस लेने की बात की है.

इस बीच युवेन्टस के कोच फ़ेबियो कपेलो ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इससे पहले इटली फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अधिकारी पायलो बर्गामो ने भी अपना पद छोड़ दिया.

मैच फ़िक्सिंग कांड की जाँच के लिए बने प्राधिकरण में मुकदमा पिछले गुरुवार को स्थगित कर दिया गया था.

इस मामले में फ़ैसला रविवार को आने की उम्मीद है.

ये पूरा प्रकरण ऐसे समय चल रहा है जब इटली की टीम जर्मनी के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल की तैयारी कर रही है.

इटली की राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम के 23 में 13 खिलाड़ी उन क्लबों के हैं जो मैच फ़िक्सिंग कांड में फसे हैं. इनमें से पाँच खिलाड़ी युवेन्टस क्लब के हैं.

अगर इस मामले में निर्णय के बाद युवेन्टस क्लब, एसी मिलान और फ़ीयोरेनटीना को निचली श्रेणी के क्लबों में भेज दिया जाता है तो वे चैंपियंस लीग में शामिल नहीं हों पाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>