BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 नवंबर, 2007 को 12:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड के फुटबॉल कोच की छुट्टी
मैकलारेन को आपातकालीन बैठक के बाद हटा दिया गया
यूरो 2008 के लिए क्वालीफ़ाई करने में नाकाम रही इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के कोच स्टीव मैकलारेन को उनके पद से हटा दिया गया है.

इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच टेरी वेनेबल्स को भी पद से हटा दिया गया है, बताया गया है कि इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन के निदेशक मंडल ने यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया है.

क्रोएशिया से इंग्लैंड को मिली हार के बाद फुटबॉल एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक हुई जिसके फ़ौरन बाद कोच मैकलारेन और असिस्टेंट कोच वेनेबल्स को हटाने की घोषणा कर दी गई.

अपने ही देश में वेम्बली ग्राउंड पर क्रोएशिया से इंग्लैंड के 3-2 से हारने के बाद मैकलारेन के लिए कोच बने रहना संभव नहीं रह गया था.

 इंग्लैंड की टीम के किसी भी फैन की तरह मेरे मन में भी बहुत कड़वाहट है, हम यूरो 2008 में क्वालीफ़ाई तक नहीं कर सके
इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन के प्रमुख

फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी ब्रायन बारविक ने कहा, "मैंने स्टीव से बात की है, मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ, लेकिन यूरो 2008 में क्वालीफ़ाई न करना बहुत बड़ी चूक है."

मैकलारेन इंग्लैंड के फुटबॉल इतिहास में सबसे कम समय तक कोच रहने वाले व्यक्तियों में से हैं, उनके नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ़ 18 मैच खेले.

फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन ज्यॉफ़ थॉमसन ने कहा, "इंग्लैंड की टीम के किसी भी फैन की तरह मेरे मन में भी बहुत कड़वाहट है, हम यूरो 2008 में क्वालीफ़ाई तक नहीं कर सके."

46 वर्षीय मैकलारेन को चार वर्ष का अनुबंध दिया गया था, उन्हें पद से हटाने के लिए कम से कम 20 लाख पाउंड यानी लगभग 16 करोड़ रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
माराडोना अस्पताल में भर्त्ती
29 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
मोरीनियो ने चेल्सी से पल्ला झाड़ा
20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
ब्राज़ील में 2014 फुटबॉल वर्ल्ड कप
30 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>