|
माराडोना अस्पताल में भर्त्ती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ुटबॉल स्टार डिएगो माराडोना को अर्जेंटीना के एक अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है. 46 वर्षीय माराडोना को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया. ब्यूनस आयर्स में माराडोना के निजी चिकित्सक अल्फ्रेडो कैहे ने बताया कि माराडोना अब ख़तरे से बाहर हैं लेकिन अभी उनकी कई तरह की जाँच की जानी है जिसके लिए उन्हें अस्पताल में ही रखा जाना है. अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि माराडोना एक तरह के 'असंतुलन' से पीड़ित हैं और इसका उनकी पिछली समस्याओं से कोई संबंध नहीं है. इससे पहले मारोडोना नशीली दवा कोकेन की लत और वज़न बढ़ने की समस्या से पीड़ित थे. इससे पहले हृदय संबंधी समस्याओं की वजह से भी उन्हें दो बार अस्पताल में भर्त्ती कराया जा चुका है. बीबीसी के ब्यूनस आयर्स संवाददाता के मुताबिक 2005 में माराडोना के पेट के ऑपरेशन के बाद उनका वज़न फिर से बढना शुरु हो गया है जिसको लेकर चिंता जताई जा रही है. वर्ष 2004 में माराडोना को उच्च रक्तचाप, साँस संबंधी तक़लीफों और फेफड़े में संक्रमण की वजह से दस दिनों तक गहन चिकित्सा कक्ष में रखना पड़ा था. माराडोना ने 1986 के फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना की टीम का नेतृत्त्व किया था. इसी महीने की शुरुआत में अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक माराडोना की कथित वित्तीय अनियमितताओं की जाँच शुरु की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'माराडोना के लिए आख़िरी मौक़ा'10 मई, 2004 | खेल माराडोना ख़तरे से बाहर23 अप्रैल, 2004 | खेल माराडोना ब्राज़ील में गिरफ़्तार, फिर रिहा22 दिसंबर, 2005 | खेल विश्व कप के कुछ बेहतरीन गोल स्कोरर03 जून, 2006 | खेल हॉकी स्टार संदीप की हालत चिंताजनक22 अगस्त, 2006 | खेल सचिन का ऑपरेशन सफल30 अप्रैल, 2003 | खेल फ़ुटबॉल स्टार माराडोना की हालत नाज़ुक19 अप्रैल, 2004 | खेल मैराडोना को अस्पताल से छुट्टी30 अप्रैल, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||