|
मोरीनियो ने चेल्सी से पल्ला झाड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फु़टबाल क्लब चेल्सी के मैनेजर ज़्यूज़े मोरीनियो क्लब से हट गए हैं. चैंपियंस लीग में रोसेनबोर्ग के ख़िलाफ़ ड्रा मुक़ाबले के बाद उन्होंने ये चौंकाने वाला फ़ैसला किया. क्लब ने मोरीनियो के हटने की पुष्टि की है. मंगलवार को चेल्सी और रोसेनबोर्ग का चैंपियंस लीग का मुक़ाबला बराबरी पर छूटा था. इसके 24 घंटे बाद ही मोरीनियो ने क्लब से हटने का सनसनीखेज निर्णय ले लिया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मोरीनियो ने कप्तान जॉन टेरी और वरिष्ठ खिलाड़ियों को अपने फ़ैसले के बारे में बता दिया था. पिछले सत्र में चेल्सी चैंपियंस लीग ख़िताब के बहुत नजदीक पहुँच गया था, लेकिन ख़िताब मैनचेस्टर यूनाइटेड की झोली में गया और चेल्सी को उपविजेता के रूप में ही संतोष करना पड़ा. हालाँकि यह मोरीनियो का ही करिश्मा था कि चेल्सी ने एफ़ए कप और कार्लिंग कप जीते थे. चेल्सी ने ये ख़िताब 2005 में भी जीते थे.
इस करिश्माई मार्गदर्शन के लिए उन्हें वर्ष 2005 और 2006 में सर्वश्रेष्ठ प्रीमियरशिप मैनेजर के ख़िताब से नवाजा गया था. चेल्सी के चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अभियान को मंगलवार को तगड़ा झटका लगा था, जब 25 हजार दर्शकों के सामने वह नार्वे के क्लब रोसेनबोर्ग से 1-1 का ड्रा खेलने पर मज़बूर हुई. यह लगातार तीसरा मुक़ाबला था, जब चेल्सी को जीत हासिव नहीं हुई. इन नतीजों से चेल्सी अंकतालिका में पाँचवें स्थान पर खिसक गया है. हालाँकि मोरीनियो के नाम एक ऐसी उपलब्धि दर्ज रहेगी, जिस पर उन्हें नाज रहेगा. उनके मार्गदर्शन में चेल्सी लीग मुक़ाबलों में अपने घरेलू मैदान में अजेय रही. | इससे जुड़ी ख़बरें एफ़ए कप का ख़िताब चेल्सी को19 मई, 2007 | खेल की दुनिया रियाल मैड्रिड बना सबसे धनी क्लब08 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया हिंदी फ़िल्म में इंग्लिश फ़ुटबॉल सितारे25 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'टेरी-लैम्पार्ड फ़िल्म में नहीं होंगे' 26 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया लिवरपूल ने रोमांचक जीत हासिल की26 मई, 2005 | खेल की दुनिया चेल्सी को हराकर लिवरपूल फ़ाइनल में04 मई, 2005 | खेल की दुनिया रोनाल्डिनियो बने 'प्लेयर ऑफ़ द ईयर'20 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||