BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 सितंबर, 2006 को 17:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिंदी फ़िल्म में इंग्लिश फ़ुटबॉल सितारे
टेरी और लैम्पार्ड
टेरी और लैम्पार्ड चेल्सी क्लब से खेलते हैं
इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कप्तान जॉन टेरी और उनके साथी खिलाड़ी फ्रैंक लैम्पार्ड अभिषेक बच्चन और प्रीति ज़िंटा की फ़िल्म झूम बराबर झूम में दिखाई देंगे.

जॉन टेरी और फ़्रैंक लैम्पार्ड इंग्लैंड के प्रतिष्ठित क्लब चेल्सी से खेलते हैं. इस फ़िल्म में जॉन टेरी और फ़्रैंक लैम्पार्ड के साथ चेल्सी के बिंदास मैनेजर जोज़े मोरीन्यो भी नज़र आएँगे.

झूम बराबर झूम की शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है. इस फ़िल्म के अगले साल मई में रिलीज़ होने की संभावना है.

अभिषेक बच्चन बहुत बड़े फ़ुटबॉल फ़ैन हैं और उनका कहना है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग भारत में बहुत लोकप्रिय है.

लोकप्रियता

इस फ़िल्म में अमिषेक बच्चन के पिता और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी अतिथि भूमिका में दिखेंगे.

 इस फ़िल्म में मैं चेल्सी का बहुत बड़े समर्थक की भूमिका निभा रहा हूँ. इस फ़िल्म के लिए चेल्सी ने मुझे क्लब की जर्सी भी दी है जिस पर मेरे चरित्र का नाम रिकी लिखा हुआ है
अभिषेक बच्चन

इससे उत्साहित अमिषेक बच्चन कहते हैं, "इस फ़िल्म में मैं चेल्सी का बहुत बड़े समर्थक की भूमिका निभा रहा हूँ. इस फ़िल्म के लिए चेल्सी ने मुझे क्लब की जर्सी भी दी है जिस पर मेरे चरित्र का नाम रिकी लिखा हुआ है."

अभिषेक बच्चन ख़ुद भी चेल्सी के बहुत बड़े फ़ैन हैं और उनका कहना है कि भारत में भी चेल्सी की लोकप्रियता काफ़ी है.

हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को चेल्सी के एक मैच के दौरान स्टेडियम में भी देखा गया था.

अभिषेक बच्चन इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं

चेल्सी के बिजनेस डायरेक्टर पॉल स्मिथ भी इससे काफ़ी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "हम बॉलीवुड की फ़िल्म में शामिल होने को लेकर काफ़ी प्रसन्न हैं. हम इससे अपने को सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि हमें इस फ़िल्म और ऐसे अभिनेताओं के साथ जुड़ने का मौक़ा मिल रहा है."

उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म के माध्यम से वे ब्रितानी-एशियाई समुदाय तक पहुँचना चाहते हैं और चेल्सी को भारत और अन्य एशियाई देशों में एक ब्रांड की तरह स्थापित करना चाहते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>