BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 सितंबर, 2006 को 18:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभिषेक बच्चन हैं 'सबसे सेक्सी एशियाई'
अभिषेक बच्चन
पिछले साल अभिषेक बच्चन तीसरे नंबर पर थे
बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता और अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को ब्रिटेन से प्रकाशित होने वाले एशियाई अख़बार ईस्टर्न आई ने सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष चुना है.

ईस्टर्न आई साप्ताहिक अख़बार है. अख़बार ने सबसे सेक्सी एशियाई पुरुषों के चयन के लिए एक सर्वेक्षण कराया था. पिछले साल इसी सर्वेक्षण में अभिषेक बच्चन तीसरे स्थान पर थे.

अभिषेक बच्चन ने सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष चुने जाने पर आश्चर्यमिश्रित ख़ुशी जताई है. एक बयान में उन्होंने कहा, "क्या वाकई ऐसा हुआ है. यह चौंकानेवाला है. क्या लोग अंधे हैं? ख़ैर मैं सबको धन्यवाद देना चाहता हूँ. मैं उनसे सहमत तो नहीं लेकिन यह अच्छा है."

इसी अख़बार के पिछले सप्ताह के संस्करण में भारतीय अत्रिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सबसे सेक्सी एशियाई महिला चुना गया है.

सर्वेक्षण

पिछले साल इस अख़बार के सर्वेक्षण में जॉन अब्राहम सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष चुने गए थे. लेकिन इस वर्ष वे दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

प्रियंका चोपड़ा सबसे सेक्सी एशियाई महिला चुनीं गई

ब्रितानी मूल के एशियाई बॉक्सर आमिर ख़ान इस वर्ष की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. पिछले साल वे 44वें नंबर पर थे. लेकिन लगता है कि बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता का असर इस सर्वेक्षण में भी दिख रहा है.

ईस्टर्न आई के संपादक हेमंत वर्मा कहते हैं कि अख़बार की महिला पाठक उन्हें हमेशा सूचित करती थी कि अभिषेक कितने फ़िट लगते हैं.

हेमंत ने कहा, "कम से कम अभिषेक अब ये तो दावा ज़रूर कर सकते हैं कि उनके पास वो सम्मान है जो उनके पिता ने हासिल नहीं किया."

इस सूची में अमिताभ बच्चन 16वें नंबर पर हैं. इस सूची में अन्य एशियाई हैं- गायक जे सॉन और अभिनेता नवीन एंड्रयूज़.

दस शीर्ष सेक्सी एशियाई पुरुष:

1. अभिषेक बच्चन
2. जॉन अब्राहम
3. आमिर ख़ान (बॉक्सर)
4. ऋतिक रोशन/डीनो मोरिया
6. यातिन सोनिक
7. उपेन पटेल
8. अर्जुन रामपाल
9. सैफ़ अली ख़ान
10. जे सॉन

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़साना अभिषेक बच्चन का
18 अगस्त, 2006 | पत्रिका
ऋतिक रोशन के सोलह श्रृंगार
11 अगस्त, 2006 | पत्रिका
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>