|
एफ़ए कप का ख़िताब चेल्सी को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में फ़ुटबॉल क्लबों की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता एफ़ए कप पर इस साल क़ब्ज़ा किया है चेल्सी ने. नए वेम्बली स्टेडियम में हुए फ़ाइनल मैच में चेल्सी ने द्रोगबा के एक गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड को हरा दिया. निर्धारित समय में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं. लेकिन अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ़ में द्रोगबा ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर को छकाते हुए शानदार गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई. इस सत्र में चेल्सी को यह दूसरा ख़िताब मिला है. एफ़ए कप से पहले चेल्सी ने कार्लिंग कप भी जीता था. लेकिन लगातार तीसरे साल चेल्सी की टीम प्रीमियरशिप नहीं जीत पाई थी. इस बार प्रीमियरशिप पर मैनचेस्टर यूनाइटेड का क़ब्ज़ा हुआ. जबकि चेल्सी को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. रक्षात्मक खेल इसी मैच के साथ नए वेम्बली स्टेडियम का आधिकारिक उदघाटन हुआ. इस मैच में प्रिंस विलियम मुख्य अतिथि थे. 90 हज़ार की क्षमता वाला ये स्टेडियम इंग्लैंड का सबसे बड़ा और यूरोप का दूसरा बड़ा फ़ुटबॉल स्टेडियम है.
इस अवसर पर मैच से पहले कई पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया. चेल्सी और मैनचेस्टर यूनाइटेड समर्थकों से भरे इस स्टेडियम में दोनों टीमों ने शुरुआत संभल कर की. पहले आधे घंटे तक तो दोनों टीमें इतनी रक्षात्मक थी कि गेंद गोलपोस्ट के पास तक नहीं पहुँच पा रही थी. दूसरे हाफ़ में खेल की रफ़्तार बढ़ी और ज़ोर-आज़माइश भी शुरू हुईय दोनों टीमों को गोल करने के कई अवसर भी मिले जिसे उन्होंने गँवा दिया. मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से गिग्स को एक बार गोल करने का सुनहरा मौक़ा मिला लेकिन वे चूक गए. नब्बे मिनट का खेल ख़त्म होने तक स्कोर था 0-0. अतिरिक्त समय की शुरुआत भी तेज़ रही लेकिन गोल नहीं हो पा रहा था. दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं. लेकिन दूसरे हाफ़ में द्रोगबा ने गोल करके अपनी टीम को एफ़ए कप जिता दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें डेम्पो ने फिर जीती राष्ट्रीय फ़ुटबॉल लीग19 मई, 2007 | खेल मैनचेस्टर यूनाइटेड बना चैम्पियन06 मई, 2007 | खेल रियाल मैड्रिड बना सबसे धनी क्लब08 फ़रवरी, 2007 | खेल सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी बने कैनावारो19 दिसंबर, 2006 | खेल फ़ीफ़ा ने ईरान पर लगी पाबंदी हटाई17 दिसंबर, 2006 | खेल नेत्रहीनों का विश्वकप फ़ुटबॉल शुरू25 नवंबर, 2006 | खेल बांग्लादेश में भव्य स्वागत हुआ ज़िदान का09 नवंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम11 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||