|
सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी बने कैनावारो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ीफ़ा ने विश्व कप फ़ुटबॉल, 2006 की विजेता टीम इटली के कप्तान फ़ैबियो कैनावारो को इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी के ख़िताब से नवाज़ा गया है. इस सम्मान के लिए सभी देशों की फ़ुटबॉल टीमों से मतदान कराया गया. मतदान में टीमों के कप्तानों और प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया. कैनावारो ने यह सम्मान तीन बार इस खिताब से नवाजे जा चुके पूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ी ज़िनेदिन ज़िदान और रोनाल्डिन्हो को पीछे छोड़कर हासिल किया है. इस सम्मान को पाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैनावारो ने कहा कि उनके लिए यह एक बहुत बड़ा सम्मान है. उन्होंने कहा, "यह चयन काफ़ी मज़बूत और कठिन था. मैदान पर रक्षा पंक्ति की कमान संभालने वाले किसी खिलाड़ी का ज़िदान और रोनाल्डिन्हो के बराबर रखा जाना आसान नहीं है." कैनावारो को इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी होने का भी सम्मान हासिल है और यह सम्मान पाने वाले वो पाँचवे इतालवी खिलाड़ी हैं. कैनावारो से पहले इटली के ओमर सिवोरो, रिवेरा, पाओलो रोस्सी और रोबर्टो बैजियो को यह सम्मान मिल चुका है. उन्हें इसी वर्ष नवंबर में सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी का खिताब दिया गया था. 105 मैचों में अपने देश की कप्तानी कर चुके 33 वर्षीय कैनावारो फिलहाल रीयल मैड्रिड की ओर से खेल रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कैनावारो सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फुटबॉलर27 नवंबर, 2006 | खेल फ़ीफ़ा ने ईरान पर लगी पाबंदी हटाई17 दिसंबर, 2006 | खेल नेत्रहीनों का विश्वकप फ़ुटबॉल शुरू25 नवंबर, 2006 | खेल बांग्लादेश में भव्य स्वागत हुआ ज़िदान का09 नवंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम11 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||