BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 फ़रवरी, 2007 को 13:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रियाल मैड्रिड बना सबसे धनी क्लब
रियाल मैड्रिड
रियाल मैड्रिड को स्टार खिलाड़ियों से भी लाभ मिला
एक बार फिर दुनिया का सबसे धनी फ़ुटबॉल क्लब बना है स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड. हालाँकि सबसे ज़्यादा धनी लीग है इंग्लिश प्रीमियर लीग.

बिजनेस सलाहकार कंपनी डेल्वाइट के ताज़ा सर्वे में ये जानाकरी सामने आई है. सर्वे के मुताबिक दुनिया के सबसे धनी 20 फ़ुटबॉल क्लबों में से आठ इंग्लिश क्लब हैं.

हालाँकि प्रीमियर लीग का जाना-माना क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड धनी क्लबों में चौथे नंबर पर खिसक गया है. पहले क्लब दूसरे नंबर पर था.

वर्ष 2005-06 के सत्र के लिए कराए गए सर्वेक्षण में क्लबों के आय को आधार बनाया गया है. स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने इस दौरान 38 करोड़ डॉलर की कमाई की.

फ़ायदा

दूसरा स्थान स्पेन के ही एक अन्य क्लब बार्सिलोना का है. बार्सिलोना की कमाई रही 34 करोड़ डॉलर की. स्पेन के इन दोनों क्लबों ने टेलीविज़न अनुबंध से अच्छी-ख़ासी कमाई की है.

सबसे धनी फ़ुटबॉल क्लब
1. रियाल मैड्रिड (स्पेन)
2. बार्सिलोना (स्पेन)
3. यूवेन्टस (इटली)
4. मैनचेस्टर यूनाइटेड (इंग्लैंड)
5. एसी मिलान (इटली)
6. चेल्सी (इंग्लैंड)
7. इंटर मिलान (इटली)
8. बायरन म्यूनिख (जर्मनी)
9. आर्सेनल (इंग्लैंड)
10. लिवरपूल (इंग्लैंड)

लेकिन रियाल मैड्रिड को अपने स्टार खिलाड़ियों डेविड बेकम, ज़िनेदिन ज़िदान और रोनाल्डो जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के कारण अच्छा मुनाफ़ा हुआ.

हालाँकि अब ज़िदान रिटायर हो चुके हैं और डेविड बेकम अगले सत्र से रियाल मैड्रिड छोड़ रहे हैं. जबकि रोनाल्डो भी रियाल मैड्रिड से एसी मिलान जा चुके हैं.

दूसरी ओर बार्सिलोना ने फ़ुटबॉल के मैदान पर अपना जौहर तो दिखाया ही है, मैच के दौरान मैदान पर भी भारी संख्या में दर्शकों को खींचा है.

तीसरे स्थान पर है इटली का क्लब यूवेन्टस. सर्वेक्षण के मुताबिक़ क्लब को टेलीविज़न करार के कारण काफ़ी लाभ हुआ है.

ये भी कहा जा रहा है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए टेलीविज़न करार के कारण इंग्लिश क्लबों को भी जम पर फ़ायदा होगा. हो सकता है कि अगली बार जब सर्वेक्षण हो तो इंग्लिश क्लब बाज़ी मार ले जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>