BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 मई, 2005 को 06:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बार्सिलोना को स्पैनिश लीग का ख़िताब
रोनाल्डिनियो
बार्सिलोना ने 17वीं बार ला लीगा का ख़िताब जीता है
स्पैनिश फ़ुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने स्पैनिश लीग 'ला लीगा' का ख़िताब जीत लिया है. शनिवार को लेवान्ते के ख़िलाफ़ 1-1 से बराबरी करने के साथ ही अंको के आधार पर बार्सिलोना ने ख़िताब जीत लिया.

शनिवार को एक अन्य मैच में रियाल मैड्रिड और सेविला के बीच हुआ रोमांचक मैच 2-2 से ड्रॉ ख़त्म हो गया और इसके साथ ही ख़िताब जीतने की रियाल मैड्रिड की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

ख़िताबी दौड़ में बने रहने के लिए रियाल को यह मैच जीतना ज़रूरी था. रियाल और सेविला के बीच मैच ड्रॉ हो जाने के बाद बार्सिलोना को ख़िताबी जीत हासिल करने के लिए सिर्फ़ एक अंक यानी लेवान्ते के ख़िलाफ़ अपना मैच सिर्फ़ ड्रॉ कराने की आवश्यकता थी.

लेवान्ते के ख़िलाफ़ पहले हाफ़ में बार्सिलोना की टीम 1-0 से पिछड़ गई थी लेकिन दूसरे हाफ़ में कैमरून के स्ट्राइकर सैमुएल एटो ने ला लीगा में अपना बेमिसाल प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी टीम के लिए गोल दाग़कर स्कोर बराबर कर दिया.

ख़िताब

बार्सिलोना ने 17वीं बार ला लीगा का ख़िताब जीता है. लेकिन 1999 के बाद क्लब का यह पहला कोई बड़ा ख़िताब है.

 मैं बहुत ख़ुश हूँ. मैं शुरू से ही कह रहा था कि लीग का ख़िताब हासिल करने के लिए हमें मेहनत करनी पड़ेगी. हमें लेवान्ते के ख़िलाफ़ मैच ड्रॉ कराने के लिए भी पहले गोल खाना पड़ा. लेकिन आख़िर में हमारी कोशिश सफल रही
राइकार्ड, बार्सिलोना के कोच

ख़िताबी जीत के बाद क्लब के युवा कोच राइकार्ड से ख़ुशी छिपाए नहीं छिप रही थी. उन्होंने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ. मैं शुरू से ही कह रहा था कि लीग का ख़िताब हासिल करने के लिए हमें मेहनत करनी पड़ेगी. हमें लेवान्ते के ख़िलाफ़ मैच ड्रॉ कराने के लिए भी पहले गोल खाना पड़ा. लेकिन आख़िर में हमारी कोशिश सफल रही."

बार्सिलोना के ख़िताब जीतने की ख़बर सुनते ही हज़ारों बार्सिलोना समर्थक सड़कों पर उतर आए और जश्न शुरू हो गया. लेवान्ते के ख़िलाफ़ मैच देखने 11 हज़ार से ज़्यादा बार्सिलोना समर्थक लेवान्ते पहुँचे थे.

बार्सिलोना के अध्यक्ष जॉन लापोर्ता ने कहा कि इस सत्र में बार्सिलोना के खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय था.

बार्सिलोना ने अपना पहला ला लीगा ख़िताब 1929 में जीता था. उसके बाद 1991 से 1994 तक लगातार चार साल उन्होंने ख़िताबी जीत हासिल की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>