|
रियाल मैड्रिड छोड़ रहे हैं डेविड बेकम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड से खेलने वाले डेविड बेकम इस सत्र के बाद अमरीकी क्लब लॉस एंजेलेस गैलेक्सी की ओर से खेलेंगे. पिछले कई दिनों से ये चर्चा चल रही थी कि रियाल मैड्रिड में उनका अनुबंध नहीं बढ़ाया जा रहा है. अब डेविड बेकम ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इस साल अगस्त से मेजर लीग सॉकर में एलए गैलेक्सी की ओर से खेलेंगे. बेकम ने एलए गैलेक्सी के साथ पाँच साल का अनुबंध किया है. इस बारे में बेकम ने बताया, "रियाल मैड्रिड ने मुझे कहा था कि इस सप्ताह मैं अपने भविष्य के बारे में फ़ैसला कर लूँ. क्लब ने मुझे दो साल का अनुबंध बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया था." फ़ैसला बेकम का कहना है कि उन्होंने काफ़ी सोच-विचार कर एलए गैलेक्सी में जाने का फ़ैसला किया. एक बयान में बेकम ने कहा, "मैं अपने समर्थकों और मैड्रिड के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को इतनी इज़्ज़त दी. मेरे लिए यह फ़ैसला लेना काफ़ी कठिन था." बेकम ने कहा कि इस साल बाक़ी के सत्र में वे रियाल मैड्रिड को अपना 100 फ़ीसदी योगदान देना जारी रखेंगे. बेकम वर्ष 2003 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर रियाल मैड्रिड गए थे. लेकिन उनके रियाल मैड्रिड में जाने के बाद से क्लब ने कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इस सीज़न में भी क्लब का प्रदर्शन कोई अच्छा नहीं रहा है. नए कोच फ़ेबियो कपेलो के आने के बाद से उन्हें रियाल मैड्रिड की ओर से खेलने का बहुत कम अवसर मिला है. ज़्यादातर समय वे बेंच पर ही बैठे रहते हैं. पिछले साल विश्व कप फ़ुटबॉल के बाद उन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन नए कोच स्टीव मैकलॉरेन ने उन्हें टीम में भी जगह नहीं दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम11 अगस्त, 2006 | खेल डेविड बेकम ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी02 जुलाई, 2006 | खेल 'पिता' बेकम के कौशल की सराहना18 जून, 2006 | खेल सबसे ज़्यादा कमाई डेविड बेकम की03 मई, 2004 | खेल अब किस करवट बैठेंगे बेकम02 मई, 2004 | खेल बेकम की आत्मकथा की ज़बरदस्त बिक्री10 नवंबर, 2003 | खेल 7 से 23 हुए डेविड बेकम02 जुलाई, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||