|
मैनचेस्टर यूनाइटेड बना चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के फ़ुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने नौंवी बार इंग्लिश प्रीमियशिप का ख़िताब जीत लिया है. प्रीमियरशिप में अंकों के आधार पर विजेता तय होता है और इस कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड को ख़िताबी जीत मिली प्रतिद्वंद्वी चेल्सी और आर्सेनल के बीच मैच के निर्णय से. लंदन में आर्सेनल के मैदान पर हुए मैच का नतीजा ड्रॉ रहा और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस मैच के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के 36 मैचों में 88 अंक हैं. जबकि ख़िताब की दौड़ में पिछड़ गए चेल्सी के 36 मैचों में सिर्फ़ 80 अंक हैं. अभी दोनों टीमों को इस सत्र में दो-दो मैच खेलना और बाक़ी है. यानी अगर चेल्सी अपने दोनों मैच जीत लेता है और मैनचेस्टर यूनाइटेड दोनों हार जाता है तब भी चेल्सी पीछे रह जाएगा. ख़िताब की दौड़ में बने रहने के लिए चेल्सी की टीम को आर्सेनल से मैच जीतना ज़रूरी था. लेकिन मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. फाउल करने के कारण चेल्सी के खालिद बुलारूज़ को मैदान से बाहर भेज दिया गया. इसके बाद चेल्सी को 10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा. नाकाम कोशिश हाफ़ टाइम तक आर्सेनल के पक्ष में स्कोर 1-0 रहा. दूसरे हाफ में चेल्सी ने वापसी की ज़बरदस्त कोशिश की. उन्हें इसका लाभ भी मिला जब माइकल एसियन ने गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
लेकिन इसके बाद चेल्सी की गोल करने की तमाम कोशिशें बेकार गईं और मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. इसके साथ ही लगातार तीसरे वर्ष प्रीमियरशिप का ख़िताब जीतने की चेल्सी की उम्मीदें ख़त्म हो गई. चेल्सी के बहुचर्चित कोच जोसे मुरिनियो ने अपनी हार स्वीकार की और मैनचेस्टर यूनाइटेड को जीत के लिए बधाई दी. मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच सर एलेक्स फ़र्ग्यूसन के साथ वाक् युद्ध को लेकर चर्चा में रहे मुरिनियो ने फ़र्ग्यूसन को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, "सर एलेक्स और उनके खिलाड़ियों को बधाई. लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. आज की चेल्सी टीम मेरी देन है. मेरी टीम को सफलता भी मिली है और नाकामी भी." मुरिनियो ने कहा कि प्रीमियशिप का ख़िताब हाथ से भले ही निकल गया हो एफ़ए कप के फ़ाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मुक़ाबले के लिए तैयार है. | इससे जुड़ी ख़बरें रियाल मैड्रिड बना सबसे धनी क्लब08 फ़रवरी, 2007 | खेल सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी बने कैनावारो19 दिसंबर, 2006 | खेल फ़ीफ़ा ने ईरान पर लगी पाबंदी हटाई17 दिसंबर, 2006 | खेल नेत्रहीनों का विश्वकप फ़ुटबॉल शुरू25 नवंबर, 2006 | खेल बांग्लादेश में भव्य स्वागत हुआ ज़िदान का09 नवंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम11 अगस्त, 2006 | खेल बाज़ीले होंगे अर्जेंटीना टीम के कोच01 अगस्त, 2006 | खेल ज़िदान पर पाबंदी और जुर्माना20 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||