|
बाज़ीले होंगे अर्जेंटीना टीम के कोच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना ने एलफ़ियो बाज़ीले को अपनी फ़ुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया है. 62 वर्षीय बाज़ीले जोसे बेकरमैन की जगह लेंगे जिन्होंने 2006 विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में जर्मनी के हाथों अर्जेंटीना की हार के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. एलफ़ियो बाज़ीले इससे पहले भी 1991 से 1994 तक अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं. इसी दौरान 1991 और 1993 में अर्जेंटीना ने कोपा अमेरीका का ख़िताब जीता था. बाज़ीले फ़िलहाल बोका जूनियर्स क्लब के साथ जुड़े हुए हैं और 15 सिंतबर को इस पद से इस्तीफ़ा देंगे. कोच नियुक्त किए जाने पर बाज़ीले ने कहा, "मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूँ कि मैं अर्जेंटीना की टीम का फिर से कोच बना हूँ." अर्जेंटीना टीम का कोच बनने की पेशकश बाज़ीले से दो हफ़्ते पहले की गई थी. लेकिन बोका क्लब बाज़ीले को दक्षिणी अमरीकी रिकोपा प्रतियोगिता के दूसरे चरण तक रखना चाहता था. क्लब की इच्छा के अनुरुप बाज़ीले बोका क्लब के दूसरे चरण के मैच के बाद ही अपना पद छोड़ेगें. 1994 फ़ुटबॉल विश्व कप के क्वालीफ़ाइंग दौर में अर्जेंटीना को कोलंबिया से 5-0 से शिकस्त मिली थी. उस समय बाज़ीले अर्जेंटीना टीम के कोच थे. 1994 विश्व कप में अर्जेंटीना के अभियान पर म के ड्रग्स लेने के आरोप लगे और बाद में दूसरे चरण में टीम रोमानिया से हार गई थी. लेकिन पिछले साल अर्जेंटीन के बोका जूनियर्स क्लब के कोच बनने के बाद उन्होंने इस क्लब की कायापल्ट कर दी और इस क्लब ने पिछले सीज़न अर्जेंटीना की दोनों राष्ट्रीय चैंपिंयनशिप जीतीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ज़िदान पर पाबंदी और जुर्माना20 जुलाई, 2006 | खेल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब ज़िदान के नाम10 जुलाई, 2006 | खेल विश्व कप जीतने पर इटली में जश्न09 जुलाई, 2006 | खेल रूनी दो मैचों के लिए निलंबित, जुर्माना भी08 जुलाई, 2006 | खेल जर्मनी को मिला तीसरा स्थान08 जुलाई, 2006 | खेल पोडोल्स्की बने 'यंग प्लेयर ऑफ़ वर्ल्ड कप' 07 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||