BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 अगस्त, 2006 को 13:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाज़ीले होंगे अर्जेंटीना टीम के कोच
बाज़ीले
बाज़ीले 1991 से 1994 तक अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं.
अर्जेंटीना ने एलफ़ियो बाज़ीले को अपनी फ़ुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया है.

62 वर्षीय बाज़ीले जोसे बेकरमैन की जगह लेंगे जिन्होंने 2006 विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में जर्मनी के हाथों अर्जेंटीना की हार के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था.

एलफ़ियो बाज़ीले इससे पहले भी 1991 से 1994 तक अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं.

इसी दौरान 1991 और 1993 में अर्जेंटीना ने कोपा अमेरीका का ख़िताब जीता था.

बाज़ीले फ़िलहाल बोका जूनियर्स क्लब के साथ जुड़े हुए हैं और 15 सिंतबर को इस पद से इस्तीफ़ा देंगे.

कोच नियुक्त किए जाने पर बाज़ीले ने कहा, "मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूँ कि मैं अर्जेंटीना की टीम का फिर से कोच बना हूँ."

अर्जेंटीना टीम का कोच बनने की पेशकश बाज़ीले से दो हफ़्ते पहले की गई थी.

लेकिन बोका क्लब बाज़ीले को दक्षिणी अमरीकी रिकोपा प्रतियोगिता के दूसरे चरण तक रखना चाहता था. क्लब की इच्छा के अनुरुप बाज़ीले बोका क्लब के दूसरे चरण के मैच के बाद ही अपना पद छोड़ेगें.

1994 फ़ुटबॉल विश्व कप के क्वालीफ़ाइंग दौर में अर्जेंटीना को कोलंबिया से 5-0 से शिकस्त मिली थी. उस समय बाज़ीले अर्जेंटीना टीम के कोच थे.

1994 विश्व कप में अर्जेंटीना के अभियान पर म के ड्रग्स लेने के आरोप लगे और बाद में दूसरे चरण में टीम रोमानिया से हार गई थी.

लेकिन पिछले साल अर्जेंटीन के बोका जूनियर्स क्लब के कोच बनने के बाद उन्होंने इस क्लब की कायापल्ट कर दी और इस क्लब ने पिछले सीज़न अर्जेंटीना की दोनों राष्ट्रीय चैंपिंयनशिप जीतीं.

मिरोस्लाव क्लोसेप्रमुख गोल करने वाले
विश्व कप में गोल करने वाले प्रमुख खिलाड़ी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>