|
जर्मनी को मिला तीसरा स्थान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में मेजबान जर्मनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. तीसरे स्थान के लिए मैच में जर्मनी ने पुर्तगाल को 3-1 से हराया. श्वाइंसटाइगर ने दो गोल किए. श्वाइंसटाइगर ने पहला और तीसरा गोल किया. जबकि पुर्तगाल के पेटी के आत्मघाती गोल की बदौलत दूसरा गोल हुआ. लेकिन इस गोल में भी श्वाइंसटाइगर की ही भूमिका रही. पुर्तगाल के गोलक्षेत्र के बाहर से लगाए श्वाइंसटाइगर के एक फ़्री किक को पेटी ने रोकने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके पैर से लगती उनके ही गोल में पहुँच गई. पुर्तगाल के गोलकीपर रिकार्डो को कोई मौक़ा नहीं मिला. जर्मनी के ख़िलाफ़ तीन गोल खाने के बाद पुर्तगाल ने भी एक गोल किया. देर से उतारे गए फ़िगो के शानदार पास पर नूनो गोमेज़ ने हेडर से गोल किया. इस मैच में जर्मनी और पुर्तगाल दोनों को गोल करने के कई मौक़े मिले. पुर्तगाल ने पहले हाफ़ में शानदार खेल दिखाया. एक बार पॉलेटा को गोल करने का अच्छा अवसर मिला था. लेकिन वे अच्छा शॉट नहीं लगा पाए और इस विश्व कप में पहला मैच खेल रहे ओलिवर कान को कोई मुश्किल नहीं पेश आई. मौक़े जर्मनी को भी गोल करने के मौक़े मिले. सबसे अच्छा मौक़ा उन्हें पोडोल्स्की की फ़्री किक पर मिला. लेकिन गोलकीपर रिकार्डो ने शानदार बचाव किया.
ख़िताब की प्रबल दावेदार जर्मनी की टीम सेमी फ़ाइनल में इटली के हाथों 2-0 से हार गई थी. जबकि पुर्तगाल को फ़्रांस ने 1-0 से हराया था. स्टूटगार्ट में हो रहे इस मैच में जर्मनी के कप्तान माइकल बलाक नहीं खेले रहे हैं. उनके घुटने में चोट है. इस मैच में जर्मनी की ओर से नियमित गोलकीपर येन्स लेहमैन नहीं खेले और टीम प्रबंधन ने अपना आख़िरी विश्व कप खेल रहे पूर्व कप्तान ओलिवर कान को उतारा. इस मैच के बाद ओलिवर कान ने अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी. इस विश्व कप में ओलिवर कान टीम में तो शामिल किए गए थे लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला था. इस मैच से पहले जर्मनी और पुर्तगाल के बीच अभी तक 14 मैच हुए हैं. जर्मनी ने इनमें से छह मैच जीते हैं. पाँच मैच ड्रॉ रहे हैं और तीन में वह हारा है. लेकिन यूरो 2004 में पुर्तगाल ने जर्मनी को 3-0 से मात दी थी. यह चौथा मौक़ा है कि जर्मनी को विश्व कप में तीसरे स्थान के लिए मैच खेलना पड़ा. पुर्तगाल का विश्व कप में अब तक का बेहतरीन रिकॉर्ड 1966 में था जब उसने सोवियत संघ को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था. 1934 में जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था. जबकि 1958 में उसे फ़्रांस ने 6-3 से हरा दिया था. 1970 में जर्मनी ने उरुग्वे को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें रूनी दो मैचों के लिए निलंबित, जुर्माना भी08 जुलाई, 2006 | खेल इटली विश्व कप के फ़ाइनल में04 जुलाई, 2006 | खेल फ्रांस फाइनल में, पुर्तगाल बाहर05 जुलाई, 2006 | खेल क्लबों को निचली श्रेणी में भेजने की माँग04 जुलाई, 2006 | खेल फ़ीफ़ा ने ग्रीस को निलंबित किया03 जुलाई, 2006 | खेल इस बार सांबा नहीं.........02 जुलाई, 2006 | खेल अभी बूढ़ा नहीं हुआ है शेर02 जुलाई, 2006 | खेल डेविड बेकम ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी02 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||