|
फ्रांस फाइनल में, पुर्तगाल बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ुटबॉल विश्व कप के लिए दूसरे सेमीफ़ाइनल मैच में फ़्रांस ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है. फ़ाइनल में नौ जुलाई को फ़्रांस और इटली की टक्कर होगी. फ़्रांस के लिए एक मात्र गोल पेनल्टी के ज़रिए 33वें मिनट में ज़िदान ने किया. पहले हाफ़ में ही फ़्रांस 1-0 की बढ़त ले चुका था और पहले हाफ़ के मुकाबले हाफ़ टाइम के बाद के खेल की रफ़्तार थोड़ी सुस्त ही रही. हालांकि आख़िरी दो-तीन मिनटों में थोड़ा रोमांच देखने को मिला जब पुर्तगाल को दो कॉर्नर मिले. लेकिन खेल के आख़िरी चंद मिनटों में पुर्तगाल बराबरी नहीं कर पाया. वैसे 79वें मिनट में रोनाल्डो पुर्तगाल को बराबरी पर लाने में लगभग कामयाब हो गए थे जब फ़्रांसीसी गोलकीपर उनके शॉट को ठीक से कैच न कर पाए. ज़िदान का गोल मैच में फ़्रांस को जीत दिलाने का श्रेय एक बार फिर ज़िदान को गया. फ़्रांस ने पेनल्टी के ज़रिए 33वें मिनट में पुर्तगाल पर पहला और एकमात्र गोल किया. खेल के 32वें मिनट में फ़्रांस को पेनल्टी मिली और ज़िदान किक लगाने के लिए आए. पुर्तगाल के गोलकीपर ने ज़िदान के किक की दिशा भांपते हुए दाएँ तरफ़ डाइव लगाई और हाथ से गोल रोकने की कोशिश की. लेकिन उम्मीद के मुताबिक ज़िदान ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और फ़्रांस को 1-0 से बढ़त दिला दी और और यही बढ़त अंत तक बरकरार रही. वैसे मैच के पहले एक मिनट में ही फ़्रांस को शुरुआती बढ़त लेने का अवसर मिला था. लेकिन फ़्लोरेंट मालूदा ने अपने बाएँ पैर से जो शॉट लगाया वो गोलक्षेत्र से काफ़ी दूर चला गया. वहीं पुर्तगाल की ओर से डिको ने भी गोल करने की कोशिश की लेकिन फ़्रांसीसी गोलकीपर फ़ेबियन बारथेज़ ने बेहतरीन सेव से गोल को बचा लिया. प्रदर्शन
फ़्रांस की टीम ब्राज़ील को हरा सेमीफ़ाइनल में पहुँची थी तो पुर्तगाल ने इंग्लैंड को हरा सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी. फ़्रांस ने 1998 में ब्राज़ील को हराकर फ़ुटबॉल विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं पुर्तगाल की टीम दूसरी बार विश्व कप के सेमीफ़ाइलन तक पहुँची थी पुर्तगाल 40 साल में पहली बार सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में सफल हुई थी. आख़िरी बार वो 1966 में यहाँ तक पहुँची पाई थी जब इंग्लैंड ने उसे हरा दिया था. दोनों टीमें इससे पहले 21 बार पहले आमने सामने हो चुकी थीं. इसमें 15 मुकाबले फ़्रांस ने जीते हैं तो पाँच पुर्तगाल के नाम रहे हैं. ज़िदान ने फ़ुटबॉल विश्व कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है वहीं पुर्तगाल के कप्तान फ़िगो भी विश्व कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें इटली विश्व कप के फ़ाइनल में04 जुलाई, 2006 | खेल ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हुआ01 जुलाई, 2006 | खेल वर्चुअल रीप्ले:ब्राज़ील बनाम फ्रांस01 जुलाई, 2006 | खेल इंग्लैंड बाहर, पुर्तगाल सेमीफाइनल में01 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||