|
ब्राज़ील फिर कोपा अमरीका चैंपियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील ने अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को 3-0 की करारी शिकस्त देकर कोपा अमरीका फुटबॉल चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा है. वेनेजुएला के माराकाइबो में अधिकतर अनुभवी खिलाड़ियों की ग़ैरमौजूदगी में खेल रहे ब्राज़ील ने ख़िताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे अर्जेंटीना को निर्णायक मुक़ाबले में पस्त कर दिया. ब्राज़ील का यह आठवाँ कोपा अमरीका ख़िताब है. ब्राज़ील ने मैच के चौथे मिनट में ही जूलियो बेपतिस्ता के शानदार गोल की बदौलत बढ़त हासिल की. इसके बाद हाफ़ टाइम से ठीक पहले अर्जेंटीना के कप्तान रॉबर्टो अयाला के आत्मघाती गोल ने ब्राज़ील को 2-0 से आगे कर दिया. दूसरे हाफ़ में भी अर्जेंटीना की टीम लय में आने के लिए जूझती रही. ब्राज़ील ने अपना दबदबा कायम रखते डेनियल एल्विस के 75वें मिनट में किए गोल की बदौलत कोपा अमरीका की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अर्जेंटीना की टीम का टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन रहा था. वह बिना कोई मैच गँवाए फ़ाइनल में पहुँची थी. जबकि संघर्ष के साथ ख़िताबी मुक़ाबले में पहुँची ब्राज़ील की टीम एकदम बदली हुई नज़र आई और उसने खेल के हर विभाग में अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को मात दी. सचमुच चैंपियन अपने सुपरस्टार खिलाड़ियों रोनाल्डिन्हो और काका के बिना खेल रही ब्राज़ील की टीम फ़ाइनल में सचमुच चैंपियन की तरह खेली. ब्राज़ीली रक्षकों ने कार्लोस तेवेज़ और लियोनेल मेसी पर कड़ा पहरा रखा और उन्हें हमला करने की जरा भी छूट नहीं दी. बेपतिस्ता ने तीन मैचों में अपना तीसरा गोल कर अपनी उपयोगिता साबित की. उधर, मेक्सिको की टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. खेल के 38वें उरुग्वे के कप्तान डिएगो लुगानो को ख़राब खेल के लिए मैदान से बाहर भेज दिया गया. मेक्सिको ने इसका पूरा-पूरा लाभ उठाते हुए 3-1 से जीत दर्ज कर ली. | इससे जुड़ी ख़बरें ऊंचाई पर फुटबॉल मैचों पर प्रतिबंध28 मई, 2007 | खेल की दुनिया डेविड बेकम की इंग्लैंड टीम में वापसी26 मई, 2007 | खेल की दुनिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब ज़िदान के नाम10 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया अभी बूढ़ा नहीं हुआ है शेर02 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया जर्सी नंबर सात का जादू29 जून, 2006 | खेल की दुनिया विश्व कप फ़ुटबॉल और भारत03 जून, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||