|
काका बने फ़ीफ़ा प्लेयर ऑफ द ईयर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील और यूरोपीय क्लब एसी मिलान के फुटबॉल खिलाड़ी काका को फीफा ने इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है. काका को इस सम्मान के लिए पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी से कड़ी टक्कर मिल रही थी. फीफा का यह पुरस्कार दुनिया भर के कप्तानों और प्रशिक्षकों के मतदान के आधार पर दिया जाता है. काका को इस मतदान में जहां 1047 मत मिले वहीं मेसी 504 मतों के साथ दूसरे नंबर पर और रोनाल्डो 426 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. उल्लेखनीय है कि काका ने इस साल अपने क्लब एसी मिलान को चैंपियंस लीग का ख़िताब दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई जिस दौरान उन्होंने दस गोल भी किए. 25 वर्षीय काका को पिछले महीने ही वर्ष का सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय खिलाड़ी घोषित किया गया है. काका का कहना है कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि वो खेल की ऐसी ऊंचाईयां छू पाएंगे. वो कहते हैं ' यह मेरे लिए ख़ास है. मैं तो बस साओ पालो के लिए खेलने और कम से कम ब्राज़ील के लिए एक मैच खेलने का सपना देखता था. ' धर्म में अत्यधिक आस्था रखने वाले काका कहते हैं कि उन्हें जो दिया भगवान ने ही दिया है. वो कहते हैं ' बाइबिल में कहा गया है कि आप भगवान से जो मांगते हैं आपको उससे अधिक मिलता है और मेरे साथ भी वैसा ही हुआ है.' काका कहते हैं कि वो हमेशा से ही फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतना चाहते थे लेकिन उन्हें तब तक विश्वास नहीं हुआ जब तक इसकी घोषणा नहीं हुई. 2004 और 2005 में यह अवार्ड जीत चुके ब्राज़ील के खिलाड़ी रोनाल्डिनियो को इस वर्ष कम वोट मिले और पांचवे नंबर पर रहे जबकि आइवरी कोस्ट और चेल्सी की ओर से खेलने वाले डिडियर ड्रोग्बा चौथे स्थान पर रहे. काका अब तक ब्राज़ील के लिए 42 मैच खेल चुके हैं. काका से पहले मार्को वान वास्टन, ज़िनेदिन ज़िदान औऱ रोनाल्डिनियो को ये अवार्ड मिल चुका है. ज्यूरिख में हुए इस समारोह में ब्राज़ील के महान खिलाड़ी पेले को फुटबॉल में अभूतपूर्व योगदान के लिए फीफ़ा प्रेसिडेंसियल अवार्ड भी दिया गया. अवार्ड मिलने के बाद पेले ने भरी हुई आंखों से कहा ' मेरे पिताजी ने कहा था कि फुटबॉल खेलने का आशीर्वाद भगवान से ही मिलता है. ' पेले ने काका की तारीफ़ की और कहा कि वो फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए सही उम्मीदवार हैं. पेले के अनुसार रोनाल्डो और मेसी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीमों में वो जगह अभी नहीं बना पाए हैं जो ब्राज़ील या एसी मिलान की टीम में काका की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रूनी फ़िट नहीं तो उन्हें लेना ख़तरनाक'03 जून, 2006 | खेल की दुनिया टेलीविज़न प्रेज़ेंटर बने माराडोना16 अगस्त, 2005 | खेल की दुनिया माराडोना अस्पताल में भर्त्ती29 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया डेम्पो ने फिर जीती राष्ट्रीय फ़ुटबॉल लीग19 मई, 2007 | खेल की दुनिया ऊंचाई पर फुटबॉल मैचों पर प्रतिबंध28 मई, 2007 | खेल की दुनिया मोरीनियो ने चेल्सी से पल्ला झाड़ा20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ब्राज़ील में 2014 फुटबॉल वर्ल्ड कप 30 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया एसी मिलान इटालियन लीग चैंपियन03 मई, 2004 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||