BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 जून, 2008 को 07:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जीत के साथ तुर्की सेमीफ़ाइनल में
यूरो कप 2008 (फ़ाइल फोटो)
तुर्की ने यूरो कप-2008 के क्वार्टर फ़ाइनल में क्रोएशिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया
यूरो कप फ़ुटबॉल 2008 में रोमांच अपने चरम पर है. शुक्रवार की रात रोमांचक क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में तुर्की ने क्रोएशिया को 3-1 से हरा दिया.

वियना में खेले गए इस बेहद नाटकीय मुक़ाबले का फ़ैसला निर्धारित समय में नहीं हो सका. दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं.

अतिरिक्त समय में भी टक्कर लगभग बराबरी की रही. लेकिन 119वें मिनट में इवान क्लासनिक ने गोल कर क्रोएशिया को बढ़त दिला दी.

क्रोशियाई टीम और उसके समर्थक अभी इसका जश्न मना ही रहे थे कि तुर्की ने जवाबी हमला किया और सेमी सेनतुर्क ने आखिरी मिनट में गोल कर मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

पेनल्टी शूटआउट

इसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. पेनल्टी शूटआउट में तुर्की भाग्यशाली रहा और 3-1 से जीतकर अंतिम चार में पहुँच गया.

इस तरह लीग मुक़ाबलों में धाकड़ प्रदर्शन कर अंतिम आठ में पहुँची क्रोएशियाई टीम का सफ़र यहीं खत्म हो गया.

तुर्की पहली बार यूरो कप फ़ुटबॉल के सेमीफ़ाइनल में पहुंचा है.

मुक़ाबले में पिछड़ने के बाद ज़ोरदार वापसी के लिए मशहूर तुर्की की टूर्नामेंट में यह दूसरी सनसनीख़ेज़ जीत है.

इससे पहले तुर्की ने अंतिम ग्रुप मैच में 0-2 से पिछड़ने के बाद अंतिम समय में वापसी की थी और 3-2 से मुक़ाबला जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

सेमीफ़ाइनल में तुर्की का मुक़ाबला जर्मनी से होगा. जर्मनी ने क्वार्टर फ़ाइनल में पुर्तगाल को 3-2 से पराजित किया था.

रोमांचक पल

मुक़ाबला शुरू से कांटे का रहा और दोनों टीमें एक दूसरे की ताक़त आजमाती रही.

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर छूटा. मैच के 18वें मिनट में क्रोएशिया को बढ़त हासिल करने का मौका मिला था, लेकिन इविका ओली मौका चूक गए.

दूसरे हाफ के आखिरी लम्हों में क्रोएशिया के इवान क्लास्निक ने गोल कर अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. लेकिन अगले मिनट में तुर्की के सेमी सेंतुर्क ने अपनी टीम को बराबरी दिला दी.

अंततः पेनाल्टी शूट आउट के दौरान क्रोएशिया के लूका मोड्रिच, इवान रेकिटिच के नाकाम रहने के बाद तुर्की के आरडा तूरान, सेमिह और हेमिट एलटिनटोप द्वारा किए गए गोलों की मदद से तुर्की मैच को जीतने में कामयाब रहा.

इससे जुड़ी ख़बरें
फुटबॉल का महाकुंभ शुरू
08 जून, 2008 | खेल की दुनिया
'खेल और राजनीति को अलग रखा जाए'
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>