|
स्विट्ज़रलैंड बाहर, पुर्तगाल अंतिम आठ में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरो फ़ुटबॉल 2008 का सह-मेज़बान स्विट्ज़रलैंड बुधवार को तुर्की के हाथों हुई हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गया है. तुर्की ने स्विट्ज़रलैंड को 2-1 के हराया. इससे पहले पुर्तगाल ने चेक गणराज्य को 3-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली. पुर्तगाल इस प्रतियोगिता में क्वार्टरफ़ाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है. मेज़बान बाहर प्रतियोगिता की सह-मेज़बान स्विट्ज़रलैंड की टीम पहली ऐसी टीम बन गई जिसे प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा. और ऐसा हुआ तुर्की के हाथों हुई 2-1 से हार के कारण. हालांकि बारिश के बीच स्विट्ज़रलैंड की टीम ने हाकन याकिन की गोल की बदौलत पहले बढ़त ले ली थी. लेकिन तुर्की के समी सैनटर्क ने शानदार हेडर से गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया. स्विस गोलकीपर बेनागलियो ने दोनों हाथों से गेंद को रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन इससे बॉल की दिशा बदली तो लेकिन उसे गोल में जाने से नहीं रोका जा सका. खेल एक-एक से बराबरी पर चल रहा था लेकिन 90 वें मिनट में आर्दा तुरान ने गोल दागकर मेज़बान टीम के प्रशंसकों को निराश ही कर दिया. पुर्तगाल क्वार्टरफ़ाइनल में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के एक गोल और दूसरा गोल दागने में योगदान ने पुर्तगाल को अंतिम आठ में पहुँचने वाली पहली टीम बना दिया. पुर्तगाल को पहली बढ़त आठवें मिनट में ही मिल गई थी जब डेको ने गोल दागा. लेकिन इसके नौ मिनट बाद ही चेक गणराज्य के लिबोर सियोंको ने इसे बराबर कर दिया. इसके बाद रोनाल्डो ने 63 वें मिनट में अपनी टीम को फिर से बढ़त दिलवाई और फिर एक शानदार मूव बनाकर रेकॉर्डो को गोल दागने का मौक़ा दिया. अपने दोनो मैच जीतकर पुर्तगाल ने छह अंक जुटा लिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फुटबॉल का महाकुंभ शुरू08 जून, 2008 | खेल की दुनिया रियाल मैड्रिड की बादशाहत बरक़रार14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया ख़िताबी जीत से जश्न में डूबा इराक़29 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ब्राज़ील फिर कोपा अमरीका चैंपियन16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया डेविड बेकम पहुँच गए हैं अमरीका13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||