|
डेविड बेकम पहुँच गए हैं अमरीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के चर्चित फ़ुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकम अधिकृत रुप से अमरीका के एलए गैलेक्सी क्लब में पहुँचे तो वहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ. डेविड बेकम ने अब अमरीका के इस क्लब के लिए खेलने का फ़ैसला किया है और इसके लिए उन्होंने पाँच साल का अनुबंध भी किया है. इससे पहले वे इंग्लैंड की टीम के कप्तान और रियाल मैड्रिड क्लब के स्टार रहे हैं. स्वागत के बाद बेकम ने कहा कि उन्हें हमेशा अपने जीवन में चुनौतियों और रोमांच का इंतज़ार रहता है. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, "अभी तो चुनौती यह है कि मैं फ़ुटबॉल की जगह सॉकर कहना सीख जाउँ." ख़बरें हैं कि डेविड बेकम को पाँच साल के अनुबंध में कोई 25 करोड़ डॉलर मिलेंगे. इसमें विज्ञापन के ज़रिए होने वाली आय शामिल है. उन पर मुख्य ज़िम्मेदारी यह है कि वे अमरीका में फ़ुटबॉल को लोकप्रिय बनाने का प्रयास करें. इस समय अमरीका में फ़ुटबॉल (जिसे वे सॉकर कहते हैं) बहुत लोकप्रिय नहीं है. एक बंगला बने... डेविड बेकम गुरुवार को अपनी पत्नी विक्टोरिया और तीन बच्चों के साथ लॉस एंजेल्स पहुँचे. उनके आने से पहले यहाँ मीडिया ने उनका इंटरव्यू और फ़ोटो जमकर छापे. सोमवार को बेकम और उनके परिवार पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रसारण भी टेलीविज़न पर होने वाला है. पता चला है कि बेकम परिवार ने बेवरली हिल्स में 13 हज़ार वर्गफ़ुट जगह में एक विला बनवाने जा रहे हैं. वहाँ उनके पड़ोसी होंगे, बॉलीवुड कलाकार और बेकम परिवार के दोस्त टॉम क्रूज़ और केटी होम्स. वैसे बेकम 21 जुलाई को एलए गैलेक्सी के लिए पहला मैच खेलेंगे जो एक दोस्ताना मैच होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें डेविड बेकम की इंग्लैंड टीम में वापसी26 मई, 2007 | खेल की दुनिया रियाल मैड्रिड छोड़ रहे हैं डेविड बेकम11 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम11 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया जर्सी नंबर सात का जादू29 जून, 2006 | खेल की दुनिया 'पिता' बेकम के कौशल की सराहना18 जून, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||