|
पुर्तगाल को हरा जर्मनी सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बास्टियन श्वीन्सटीगर के शानदार प्रदर्शन के बूते जर्मनी यूरो कप के क्वार्टरफ़ाइनल में पुर्तगाल को 3-2 से हरा कर सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम हो गई. खले शुरु होते ही जर्मनी के खिलाड़ी आक्रामक मुद्रा में आ गए. श्वीन्सटीगर ने पहला गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई. पहले गोल के चार मिनटों के भीतर ही उन्हीं की शॉट पर मिरोस्तलाव क्लोज़े ने हेडर से दूसरा गोल दाग दिया. नूनो गोम्स ने पुर्तगाल की ओर से एक गोल कर उम्मीदें जगाई लेकिन श्वीनस्टीगर के तीसरे फ़्री किक पर माइलक बलाक ने गेंद गोल डाल दिया. खेल के आख़िर कुछ मिनटों में पुर्तगाल ने खेल का स्तर बढ़ाया और टीम लगातार विपक्षी खेमे में हमला बोलती रही. तभी हेल्डर पोस्टिगा ने एक गोल दागा और लेकिन खेल के आख़िर तक एक गोल का अंतर पुर्तगाल को यूरो कप से बाहर कर गया. इसके साथ ही पुर्तगाल के कोच लुई फिलिप स्कोलारी ने अपनी टीम को अलविदा कह दिया. यह पुर्तगाल के कोच के रुप में उनका आख़िरी मैच साबित हुआ. अब वो चेल्सी से जुड़ रहे हैं. स्कोलारी ने माना कि जर्मनी के कद्दावर खिलाड़ियों के आगे उनकी टीम नहीं टिक सकी. सेमीफ़ाइनल में जर्मनी का मुक़ाबला क्रोएशिया या तुर्की से होगा जो क्वार्टरफ़ाइनल में आपस में भिड़ेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें फुटबॉल का महाकुंभ शुरू08 जून, 2008 | खेल की दुनिया काका बने फ़ीफ़ा प्लेयर ऑफ द ईयर18 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के फुटबॉल कोच की छुट्टी22 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया मोरीनियो ने चेल्सी से पल्ला झाड़ा20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया फुटबॉल क्लब की बोली लगाई चिनवाट ने21 जून, 2007 | खेल की दुनिया ऊंचाई पर फुटबॉल मैचों पर प्रतिबंध28 मई, 2007 | खेल की दुनिया डेम्पो ने फिर जीती राष्ट्रीय फ़ुटबॉल लीग19 मई, 2007 | खेल की दुनिया माराडोना अस्पताल में भर्त्ती29 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||