BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जून, 2008 को 21:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका फ़ाइनल में
संगकारा और जयसूर्या
श्रीलंका की ओर से सनत जयसूर्या और संगकारा ने शतक जमाए
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 158 रनों से हराकर एशिया कप के फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है.

अब फ़ाइनल में दूसरे स्थान के लिए बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होगा.

यदि भारतीय टीम इस मुक़ाबले को जीत जाती है, तो दो अंकों के साथ वह फ़ाइनल में जगह पक्की कर लेगी.

श्रीलंका की जीत में सनत जयसूर्या और कुमार संगकारा का बड़ा योगदान रहा.

दोनों ने शतक जड़े, जयसूर्या ने 130 और कुमार संगकारा 121 रन बनाए जिसकी वजह से श्रीलंका ने बांग्लादेश को 158 रन के विशाल अंतर से हराया.

जयसूर्या ने 88 गेंदों पर 16 चौके और छह छक्कों की मदद से 130 रन बनाए.

श्रीलंका की और से इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की.

श्रीलंका की टीम ने आठ विकेट के नुक़सान पर 332 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

बांग्लादेश के प्रारंभिक बल्लेबाज़ नजीमुद्दीन ने अच्छी शुरुआत की और 47 रन बनाए.

लेकिन उनके बाद बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 38.3 ओवर में 174 रन पर सिमट गई.

श्रीलंका की ओर से मुथैया मुरलीधरन ने बांग्लादेश के पाँच खिलाड़ी आउट किए.

सचिन तेंदुलकरसचिन नंबर दो
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुँचे.
सुरेश रैनाभारत की शानदार जीत
एशिया कप के मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से पछाड़ दिया.
सौरभ गांगुलीसौरभ को सम्मान
पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को एशिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत की सात विकेट से शानदार जीत
28 जून, 2008 | खेल की दुनिया
छह विकेट से हारा पाकिस्तान
26 जून, 2008 | खेल की दुनिया
भारी स्कोर तले पिस गया हॉंगकॉंग
25 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>