BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 जून, 2008 को 08:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत नए चेहरों को दे सकता है मौक़ा
धोनी और अशरफ़ुल
भारत ने लीग मुक़ाबलों में ज़ोरदार जीत दर्ज की है
एशिया कप क्रिकेट में भारत शनिवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में कम अनुभवी खिलाड़ियों को मौक़ा दे सकता है.

पहले कमज़ोर हाँगकाँग और फिर मेज़बान पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम अपने विजय अभियान को लेकर उत्साहित है.

लीग मुक़ाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो अभी तक टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं.

बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान घायल हैं और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्हें आराम दिया जा सकता है.

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी संकेत दिए हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ़ नए खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है.

नए चेहरों को मौका

धोनी ने कहा, "ज़रूरी है कि जब भी मौका मिले, हमें नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए."

 ज़रूरी है कि जब भी मौका मिले, हमें नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए
महेंद्र सिंह धोनी

पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ मनप्रीत गोनी को ईशांत शर्मा को टीम एकादश में जगह मिल सकती है.

हालाँकि वनडे करियर के पहले मैच में हाँगकाँग के ख़िलाफ़ आईपीएल के स्टार गेंदबाज़ गोनी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे.

वहीं प्रज्ञान ओझा को भी पीयुष चावला की जगह मौक़ा मिल सकता है.

2007 विश्व कप में भारत पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के बाद से बांग्लादेश एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी बड़ी टीम को शिकस्त नहीं दे सका है.

एशिया कप में बांग्लादेश का पहले दौर का सफ़र मिश्रित सफलता का रहा है.

बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई को तो आसानी से शिकस्त दे दी, लेकिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ उसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा.

दूसरी तरफ भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुक़ाबले बड़े अंतर से जीते हैं.

यूएई और हाँगकाँग के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद बांग्लादेश का टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक को हराना बेहद ज़रूरी होगा.

संभावित टीमें

भारत: गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, यूसुफ़ पठान, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, आर पी सिंह, मनप्रीत गोनी.

बांग्लादेश: तमीम इक़बाल, नज़ीमुद्दीन, मोहम्मद अशरफ़ुल, रक़ीबुल हसलन, मुशफ़िकर रहीम, आलोक कपाली, मोहम्मदुल्लाह, मशरफ़े मुर्तज़ा, अब्दुर रज़्ज़ाक, दोलार महमूद और फ़रहद रेज़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
एशिया कप भारत-हाँगकाँग मैच
25 जून, 2008 | खेल की दुनिया
'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
आज से शुरू हो रहा है एशिया कप
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>