|
एशिया कप भारत-हाँगकाँग मैच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने क्रिकेट एशिया कप का अभियान बुधवार को अपेक्षाकृत रूप से कमज़ोर हाँगकाँग टीम के विरुद्ध शुरू किया. कराची के नेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया है. मैच में 42 ओवर तक भारत तीन विकेट के नुक]सान के साथ 293 रन पर खेल रहा था. हाँगकाँग के नज़ीब अमर की गेंद पर भारत के तीन में से दो बल्लेबाजों, गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग को लपक लिया गया. तीसरे बल्लेबाज़ रोहित शर्मा रन आउट हुए. टॉस जीत कर भारत बल्लेबाज़ी कर रहा है. शुरूआती तीन बल्लेबाज़ों में वीरेन्द्र सहवाग ने तेज़ गति से खेलते हुए 44 गेंदों पर सर्वाधिक 78 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए. उनके बाद 54 गेंदों पर 51 रन के साथ गंभीर रहे. रोहित शर्मा केवल 11 रन तक ही पहुँच पाये. इसके बाद आए सुरेश रैना भी जम कर खेले. उन्होंने 58 गेंदों पर 80 रन बनाए, उनका साथ दे रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 72 गेंदों पर 65 रन जमा दिए. हाँगकाँग की टीम भारत की तुलना में काफी ज्यादा कमज़ोर है. शायद इसीलिए भारत ने अपने तीन मुख्य खिलाड़ियों, युवराज सिंह, इरफान पठान, और इशांत शर्मा को आज के मैच में आराम दिया है. हाल ही में ढ़ाका में पकिस्तान से त्रिकोणीय श्रंखला हारने के बाद भारत को अपने मैच सावधानी से खेलने होंगें. पर ऐसा माना जा रहा है की भारत को इस मैच से पिच को समझने में मदद मिलेगी जो की कल पकिस्तान के विरुद्ध इसी मैदान में खेलते हुए काम आएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-हाँगकाँग मैच का स्कोरकार्ड25 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय टीम का हॉंगकॉंग से सामना25 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'24 जून, 2008 | खेल की दुनिया कमज़ोर टीमों के ख़िलाफ़ आसान जीत24 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||