|
शानदार जीत के साथ भारत फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप के एक अहम मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर भारतीय टीम ने फ़ाइनल में जगह बना ली है. जहाँ उसका मुक़ाबला श्रीलंका से होगा. जीत के लिए भारत को 309 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारत ने यह लक्ष्य 46.5 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिया. युवराज सिंह 36 और रोहित शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 68 रन बनाए. कप्तान धोनी ने 67 रन बनाए. सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अच्छी साझेदारी की और भारत को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई. रैना ने 54 रन बनाए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए. इसके बाद धोनी भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 67 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. गंभीर ने 68 रन बनाए जबकि वीरेंदर सहवाग 42 रन बनाकर आउट हो गए. गंभीर का विकेट मुरलीधरन ने लिया जबकि सहवाग का विकेट कुलशेखर को मिला.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुक़सान पर 308 रन बनाए. चमरा कपूगेदरा ने सर्वाधिक 75 रन बनाए. जबकि चमरा सिल्वा और कप्तान महेला जयवर्धने ने 50-50 रन बनाए. जयसूर्या ने पारी की शुरुआत की और 43 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अहम इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जयसूर्या और कुमार संगकारा ने पारी की शुरुआत की. लेकिन संगकारा ज़्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए और सिर्फ़ सात रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. पारी इसके बाद कप्तान महेला जयवर्धने और जयसूर्या ने पारी संभाली और स्कोर को 71 तक ले गए. लेकिन इसी समय जयसूर्या 43 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद जयवर्धने और कपूगेदरा ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े. जयवर्धने 50 रन बनाकर आउट हुए. कपूगेदरा ने सर्वाधिक 75 रन बनाए. चमरा सिल्वा ने भी 50 रन बनाए. इनके अलावा वीररत्ने और तुषार ने 23-23 रन बनाए. ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए. जबकि इरफ़ान पठान, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को एक-एक विकेट मिला. श्रीलंका की टीम पहले ही एशिया कप के फ़ाइनल में पहुँच चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें ड्रॉ घोषित हो सकता है विवादास्पद टेस्ट03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया सचिन रैंकिंग में नंबर दो पहुँचे29 जून, 2008 | खेल की दुनिया और भी खेल हैं ज़माने में क्रिकेट के सिवा28 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत की सात विकेट से शानदार जीत28 जून, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़27 जून, 2008 | खेल की दुनिया छह विकेट से हारा पाकिस्तान26 जून, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||