BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 जुलाई, 2008 को 21:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत और पाकिस्तान फिर आमने सामने
धोनी और शोएब मलिक (फ़ाइल फ़ोटो)
एक बार फिर धोनी और शोएब मलिक आमने सामने होंगे
एशिया कप में बुधवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होंगी.

भारतीय टीम इस मैच को जीतना चाहेगी ताकि फ़ाइनल में जगह सुनिश्चित हो सके.

इधर श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर पहले ही फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है.

इसके पहले भारत ने इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. पाकिस्तान इस मैच में उसका हिसाब चुकता करना चाहेगा.

पिछले महीने बांग्‍लादेश में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने ग्रुप मुक़ाबले में हारने के बाद भारत को हरा दिया था.

हालांकि भारत ने एशिया कप में अब तक अपने तीनों मैच शानदार अंदाज़ में जीते हैं.

धोनी की टीम ने अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश को सात विकेट के बडे़ अंतर से हराया था.

भारतीय बल्लेबाज़ों ख़ास तौर पर सुरेश रैना, गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग ने एशिया कप में शानदार बल्लेबाज़ी की है.

लगातार मैच

भारत को बुधवार को पाकिस्तान के अलावा गुरुवार को श्रीलंका से भी भिड़ना है यानी कि भारत को एक बार फिर लगातार दो मैच खेलने पड़ेंगे.

 मैं इस कार्यक्रम से खुश नहीं हूँ, यह बहुत ही कठिन है. दो टीमों को तो दो दिनों के भीतर लगातार दो मैच खेलने पडे़ रहे हैं जबकि बाकी दो टीमों को एक दिन का अंतराल मिल रहा है
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही एशिया कप के कार्यक्रम को लेकर नाराज़गी जता चुके हैं.

धोनी ने कहा था कि लगातार मैच खेलने से उनके खिलाड़‍ियों के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ रहा है.

भारतीय कप्तान का कहना था,'' मैं इस कार्यक्रम से खुश नहीं हूँ, यह बहुत ही कठिन है. दो टीमों को तो दो दिनों के भीतर लगातार दो मैच खेलने पडे़ रहे हैं जबकि बाकी दो टीमों को एक दिन का अंतराल मिल रहा है.''

दूसरी ओर पाकिस्तानी खेमे से अच्छी ख़बरें नहीं आ रही हैं.

पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक फ़िटनेस को लेकर परेशान हैं.

दूसरी ओर कोच ज्योफ़ लॉसन मीडिया से भिड़ चुके हैं. ये विवाद इतना बढ़ा था कि लॉसन को माफ़ी तक माँगनी पडी़ थी.

प्रेक्षकों का कहना है कि इन परिस्थितियों को देखते हुए मैच में भारत का पलड़ा भारी नज़र आता है.

सुरेश रैनाभारत की शानदार जीत
एशिया कप के मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से पछाड़ दिया.
सचिन तेंदुलकरसचिन नंबर दो
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुँचे.
सौरभ गांगुलीसौरभ को सम्मान
पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को एशिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत की सात विकेट से शानदार जीत
28 जून, 2008 | खेल की दुनिया
छह विकेट से हारा पाकिस्तान
26 जून, 2008 | खेल की दुनिया
भारी स्कोर तले पिस गया हॉंगकॉंग
25 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>