|
भारत के लिए करो या मरो की स्थिति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान के हाथों आठ विकेट से हार जाने के बाद भारत के लिए करो या मरो के हालात पैदा हो गए हैं. गुरुवार को भारत को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए किसी भी हाल में श्रीलंका को हराना होगा. श्रीलंका पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुका है. ऐसे में अगर वो अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम देता है तो भारत आसानी से मैच जीत सकता है. अगर भारत श्रीलंका के ख़िलाफ़ हार जाता है और पाकिस्तान शुक्रवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाला मैच जीत लेता है तो पाकिस्तान के फ़ाइनल में पहुँचने की संभावना बढ़ जाएगी. ऐसे हालात में दोनों ही टीमों के पास चार-चार अंक होंगे लेकिन पाकिस्तान के सुपर फ़ोर मैचों में ज़्यादा मैच जीते हैं और इस तरह वो फ़ाइनल के ख़िताबी मुक़ाबले में पहुँच जाएगा. अगर भारत, श्रीलंका के हाथों हार जाता है और पाकिस्तान, बांग्लादेश से हार जाता है तो ऐसे में भारत फ़ाइनल में होगा. लेकिन अब भारत के सामने यही एक आखिरी मैच है जिसमें उसे अपना सब कुछ झोंकना है. उसे किसी भी हालत में श्रीलंका को हराना होगा. वैसे, श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए भारत के पिछले तीन मैचों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो उसने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीबी सीरीज़ में तीन मैचों में से दो में हराया था. लेकिन, दोनों सीरीज़ में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है. ऑस्ट्रेलिया में पिचें तेज़ थीं गेंदबाज़ों को मदद करने वाली जबकि कराची में पिच पूरी तरह बल्लेबाज़ों को मदद करती है. भारत की कमज़ोर गेंदबाज़ी भारत के लिए गेंदबाज़ी सबसे बड़ी परेशानी है. पाकिस्तान के खिलाफ़ भारतीय गेंदबाज़ों ने जो लचर प्रदर्शन किया वो सबके सामने है. वैसे श्रीलंका के गेंदबाज़ भी भारत के लिए कम मुश्किल नहीं खड़ी करेंगे. तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास का रिकॉर्ड एशियाई पिचों पर बहुत अच्छा है.
ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाज़ों को कम परेशान नहीं करेंगे. हालांकि, दोनों के खेलने की संभावना काफ़ी कम है. ऐसा माना जा रहा है कि सनथ जयसूर्या को भी आराम दिया जा सकता है. भारतीय गेंदबाज़ों की अगर बात की जाए तो नई गेंद के साथ प्रवीण कुमार कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने साढ़े आठ ओवरों में 61 रन दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया में कामयाब रहे ईशांत शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने भी पिछले मैच में दस ओवरों में 63 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. इरफ़ान पठान तभी फ़ायदेमंद साबित होते हैं जब पिच उनकी कुछ मदद करती है. उन्होंने भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बिना कोई विकेट लिए दस ओवरों में 68 रन दे डाले. पीयूष चावला ने आठ ओवरों में 53 रन दे डाले और सिर्फ़ उन्हें ही एक कामयाबी मिली. इस लिहाज़ से उन्हें कहा जा सकता है कि वो बुधवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. धोनी को चाहिए आराम गेंदबाज़ी के अलावा भारतीय टीम के एक और परेशानी है 'थकान'. भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कह चुके हैं कि टीम काफी थकी हुई है. वो खुद भी काफ़ी थके हुए हैं और उन्हें आराम की ज़रूरत है. बुधवार को धोनी जब 76 रन पर खेल रहे थे तो उनकी माँसपेशियों में खिंचाव आ गया था. टीम को कोच गैरी कर्स्टन भी कह चुके हैं कि धोनी को आराम की ज़रूरत है. कोई अतिरिक्त विकेटकीपर न होने के कारण धोनी पर दोहरी जवाबदारियाँ हैं. हो सकते हैं फेरबदल वैसे श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ फेरबदल दिखाई दे सकता है.
पीयूष चावला की जगह बाएँ हाथ के ऑफ स्पिनर प्रज्ञान ओझा को जगह मिल सकती है. वो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. यूसुफ़ पठान की जगह आरपी सिंह को जगह मिल सकती है. यूसुफ़ गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में नाकामयाब रहे हैं. दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ियों कुछ इस तरह से हो सकते हैं. भारत(संभावित)- गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रोहित शर्मा, यूसुफ़ पठान, इरफ़ान पठान, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह. श्रीलंका(संभावित)- कुमार संगकारा, महेला उदावत्ते, महेला जयवर्धने(कप्तान), चमारा कापुगेडेरा, चमारा सिल्वा, तिलकरत्ने दिलशान, कौशल्य वीररत्ने, थिलन थुशारा, नुवान कुलशेकरा, अजंता मेंडिस और दिलहारा फ़र्नांडो. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत और पाकिस्तान फिर आमने सामने01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत नए चेहरों को दे सकता है मौक़ा28 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय टीम का हॉंगकॉंग से सामना25 जून, 2008 | खेल की दुनिया कमज़ोर टीमों के ख़िलाफ़ आसान जीत24 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||