BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जुलाई, 2008 को 13:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ट्वेन्टी-20 विश्व कप से हटा ज़िम्बाब्वे
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट
ज़िम्बाब्वे ने ख़ुद ही प्रतियोगिता से हटने का फ़ैसला किया
ज़िम्बाब्वे ने अगले साल जून में इंग्लैंड में होने वाले ट्वेन्टी-20 विश्व कप प्रतियोगिता से हटने का फ़ैसला किया है.

पिछले सप्ताह इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका ने ज़िम्बाब्वे से अपने क्रिकेट संबंध तोड़ने की घोषणा की थी.

दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में ज़िम्बाब्वे के भविष्य पर विचार-विमर्श हुआ. फ़िलहाल ज़िम्बाब्वे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित नहीं किया गया है.

लेकिन आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि एक स्वतंत्र समिति ज़िम्बाब्वे क्रिकेट की जाँच करेगी और ज़रूरी हुआ तो निलंबित न करने का फ़ैसला बदला जा सकता है.

बीबीसी के क्रिकेट संवाददाता जोनाथन एग्नेव ने बताया है कि आईसीसी की स्वतंत्र समिति ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के कामकाज की जाँच करेगी. समिति इन आरोपों की भी जाँच करेगी कि सिर्फ़ सत्ताधारी पार्टी ज़ानू पीएफ़ के सदस्य ही क्रिकेट खेल पाते हैं.

फ़ैसला

इस बीच इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के ज़िम्बाब्वे के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ने के फ़ैसले के बाद ज़िम्बाब्वे ने प्रतियोगिता से हटने का फ़ैसला किया है.

 ज़िम्बाब्वे ने क्रिकेट के हित में यह फ़ैसला किया है. लेकिन हम आईसीसी के सदस्य बने रहेंगे और जो देश हमारे साथ खेलना चाहेंगे, हम उनका स्वागत करेंगे
पीटर चिन्गोका

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष पीटर चिन्गोका ने बताया कि उनके देश ने ख़ुद ही ट्वेन्टी 20 विश्व कप से अलग होने का फ़ैसला किया है. उन्होंने कहा, "ज़िम्बाब्वे ने क्रिकेट के हित में यह फ़ैसला किया है. लेकिन हम आईसीसी के सदस्य बने रहेंगे और जो देश हमारे साथ खेलना चाहेंगे, हम उनका स्वागत करेंगे."

पीटर चिन्गोका ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता से इसलिए अलग होने का फ़ैसला किया क्योंकि उन्हें पता चला था कि इंग्लैंड उनके खिलाड़ियों को वीज़ा नहीं देगा.

लेकिन ब्रिटेन के मीडिया और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री एंडी बर्नहैम ने कहा है कि वे ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ और कड़े क़दम चाहते थे. उन्होंने इस फ़ैसले का स्वागत किया कि ज़िम्बाब्वे ट्वेन्टी 20 विश्व कप में नहीं खेलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी
04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
विवादास्पद ओवल टेस्ट ड्रॉ घोषित
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
शानदार जीत के साथ भारत फ़ाइनल में
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया
02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
भारत की सात विकेट से शानदार जीत
28 जून, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>