BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जुलाई, 2008 को 10:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी
शोएब अख़्तर
शोएब अख़्तर पर अनुशासनहीनता के कारण पाबंदी लगी थी
लाहौर हाई कोर्ट ने तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर पर लगी 18 महीने की पाबंदी हटाने का आदेश दिया है. अनुशासनहीनता के कारण शोएब अख़्तर पर ये पाबंदी लगाई गई थी.

अदालत ने भले ही उन पर लगी पाबंदी हटाई है लेकिन उन पर लगा 70 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना नहीं हटाया है.

इस साल अप्रैल में अनुशासनहीनता के कारण पीसीबी ने शोएब अख़्तर पर पाँच साल का प्रतिबंध लगाया था. शोएब अख़्तर ने पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ़ के ख़िलाफ़ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

जिसके बाद बोर्ड ने उन पर मानहानि का भी मुक़दमा दायर किया था. लेकिन बाद में शोएब ने अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी, तो बोर्ड ने मुक़दमा वापस लिया.

शोएब की अपील के बाद बोर्ड की अपीलीय समिति ने पाबंदी घटा कर 18 महीने कर दी गई थी. शोएब इससे भी ख़ुश नहीं थे और उन्होंने इसे लाहौर हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.

विवादों से भरा करियर

पिछले साल ट्वेंटी-20 विश्वकप से ठीक पहले शोएब अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ के साथ मारपीट करने के मामले में 13 मैचों का प्रतिबंध झेल चुके हैं.

शोएब अख़्तर का करियर विवादों भरा रहा है. एक क्रिकेट दौर के दौरान गेंद से छेड़छाड़ और नियमों के उल्लंघन के लिए उन पर प्रतिबंध भी लगाया गया था.

अक्तूबर 2006 में हुए एक परीक्षण में उन पर प्रतिबंधित दवा लेने का आरोप लगा और उनके खेलने पर रोक लगा गई थी लेकिन बाद में एक अपील में इस रोक को हटा लिया गया.

फिर टवेन्टी-20 विश्व कप से पहले शोएब और उनके साथी मोहम्मद आसिफ़ के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद शोएब पर 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगाया गया.

शोएब ने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेटें और 138 वनडे मैचों में 219 विकेट लिए हैं.

शोएब अख्तर शोएब से एक मुलाक़ात
बीबीसी 'एक मुलाक़ात' में इस बार मिलिए तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर से.
इससे जुड़ी ख़बरें
और रियायत चाहते हैं शोएब अख़्तर
16 जून, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब को आईपीएल की लाल झंडी
03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब पर मानहानि का बाउंसर
03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>