|
आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप क्रिकेट में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भले ही हार का मलाल हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताज़ा रैंकिंग ने उनका उत्साह ज़रूर बढ़ाया होगा. वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. इतना ही नहीं वे एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करने के क़रीब भी हैं. इस समय नंबर वन खिलाड़ी ग्रैम स्मिथ और धोनी के बीच अंकों का फ़ासला काफ़ी कम है. दूसरी ओर बांग्लादेश दौरे और एशिया कप से दूर रहे सचिन तेंदुलकर चार पायदान नीचे गिरकर छठे स्थान पर पहुँच गए हैं. पिछले सप्ताह वे दूसरे नंबर पर थे. गेंदबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का नाथन ब्रैकेन पहले नंबर पर पहुँच गए हैं. पिछले सप्ताह नंबर वन स्थान पर रहे न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी अब दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बलबूते दो पायदान की छलांग लगाई है. उन्होंने इस प्रतियोगिता में 327 रन बनाए. पाँच पारी के दौरान वे सिर्फ़ दो बार ही आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने भी रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारी है. दोनों ने चार पायदान की छलांग लगाई है. साइमंड्स अब नौवें और संगकारा 10वें स्थान पर हैं. श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी सनत जयसूर्या ने भारत के ख़िलाफ़ एशिया कप के फ़ाइनल में 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी की बदौलत रैंकिंग के टॉप 20 में उन्हें स्थान मिल गया है. वे इस समय 16वें स्थान पर हैं. दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ नाथन ब्रैकेन गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँच गए हैं. न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी अब दूसरे नंबर पर हैं. वनडे रैंकिंग बल्लेबाज़
1. ग्रैम स्मिथ (दक्षिण अफ़्रीका) गेंदबाज़
1. नाथन ब्रैकेन (ऑस्ट्रेलिया) टीमें
1. ऑस्ट्रेलिया ऑल राउंडर 1. शोएब मलिक (पाकिस्तान) |
इससे जुड़ी ख़बरें अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप से हटा ज़िम्बाब्वे04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विवादास्पद ओवल टेस्ट ड्रॉ घोषित03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया और भी खेल हैं ज़माने में क्रिकेट के सिवा28 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत की सात विकेट से शानदार जीत28 जून, 2008 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||