|
मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने चेताया है कि श्रीलंका के गेंदबाज़ी आक्रमण में केवल अजंता मेंडिस ही सब कुछ नहीं है, अन्य खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. बुधवार से कोलंबो में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मेंडिस से होने वाले ख़तरे से हम भलीभांति परिचित है लेकिन मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास जैसे गेंदबाज़ों को कम करके आंकना ठीक नहीं होगा.'' उनका कहना था कि निश्चित तौर पर मेंडिस उनके चार या पांच गेंदबाज़ों में से एक होंगे. लेकिन आप सिर्फ़ उन पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते. उनके पास मुरलीधरन और चमिंडा वास जैसे गेंदबाज़ है जो मिलकर एक हज़ार से अधिक विकेट ले चुके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने मेंडिस की गेंदों को समझने का भरोसा जताते हुए कहा,'' मेंडिस पर ध्यान केंद्रित करना ग़लती होगी. हम उन्हें मैच के दौरान ही खेलेंगे. हमने समय-समय पर कई गेंदबाज़ों का सामना किया और हम उनके ख़िलाफ़ सफल रहे हैं.'' द्रविड़ के मुताबिक श्रीलंका को लसिथ मलिंगा, फरवीज़ महरूफ़ और दिलहारा फर्नांडो की कमी खलेगी लेकिन उसके गेंदबाज़ी आक्रमण में अब भी काफ़ी क्षमता है. उन्होंने कहा,'' श्रीलंकाई खिलाड़ी घर में हमेशा बड़ा ख़तरा होते हैं. मुथैया मुरलीधरन काफ़ी असरदार है और चमिंडा वास काफ़ी चतुर गेंदबाज़ हैं.'' श्रीलंकाई बल्लेबाजों के बारे में द्रविड़ ने कहा,'' श्रीलंका की बल्लेबाज़ी काफ़ी मजबूत है. जयसूर्या, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ऐसे बल्लेबाज़ है जो अकेले अपने दम पर मैच को किसी भी स्थिति से निकालने का अनुभव रखते है.'' उनका कहना था कि हमारे गेंदबाज़ों को उनको नियंत्रण में रखने के लिए सटीक गेंदबाज़ी करनी होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मेज़बानी पर फ़ैसला इस सप्ताह20 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का जिन्न19 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन पेश करेंगे असली चुनौती'17 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार सचिन13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने बंगाल छोड़ने की धमकी दी10 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||