BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 21 जुलाई, 2008 को 22:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़
मेंडिस
श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस प्रमुख गेंदबाज़ होंगे
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने चेताया है कि श्रीलंका के गेंदबाज़ी आक्रमण में केवल अजंता मेंडिस ही सब कुछ नहीं है, अन्य खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है.

बुधवार से कोलंबो में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मेंडिस से होने वाले ख़तरे से हम भलीभांति परिचित है लेकिन मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास जैसे गेंदबाज़ों को कम करके आंकना ठीक नहीं होगा.''

उनका कहना था कि निश्चित तौर पर मेंडिस उनके चार या पांच गेंदबाज़ों में से एक होंगे. लेकिन आप सिर्फ़ उन पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते. उनके पास मुरलीधरन और चमिंडा वास जैसे गेंदबाज़ है जो मिलकर एक हज़ार से अधिक विकेट ले चुके हैं.

 मेंडिस पर ध्यान केंद्रित करना ग़लती होगी. हम उन्हें मैच के दौरान ही खेलेंगे. हमने समय-समय पर कई गेंदबाज़ों का सामना किया और हम उनके ख़िलाफ़ सफल रहे हैं
राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान ने मेंडिस की गेंदों को समझने का भरोसा जताते हुए कहा,'' मेंडिस पर ध्यान केंद्रित करना ग़लती होगी. हम उन्हें मैच के दौरान ही खेलेंगे. हमने समय-समय पर कई गेंदबाज़ों का सामना किया और हम उनके ख़िलाफ़ सफल रहे हैं.''

द्रविड़ के मुताबिक श्रीलंका को लसिथ मलिंगा, फरवीज़ महरूफ़ और दिलहारा फर्नांडो की कमी खलेगी लेकिन उसके गेंदबाज़ी आक्रमण में अब भी काफ़ी क्षमता है.

उन्होंने कहा,'' श्रीलंकाई खिलाड़ी घर में हमेशा बड़ा ख़तरा होते हैं. मुथैया मुरलीधरन काफ़ी असरदार है और चमिंडा वास काफ़ी चतुर गेंदबाज़ हैं.''

श्रीलंकाई बल्लेबाजों के बारे में द्रविड़ ने कहा,'' श्रीलंका की बल्लेबाज़ी काफ़ी मजबूत है. जयसूर्या, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ऐसे बल्लेबाज़ है जो अकेले अपने दम पर मैच को किसी भी स्थिति से निकालने का अनुभव रखते है.''

उनका कहना था कि हमारे गेंदबाज़ों को उनको नियंत्रण में रखने के लिए सटीक गेंदबाज़ी करनी होगी.

हरभजन सिंहमुरली है असली चुनौती
भज्जी ने कहा मेंडिस काफ़ी प्रतिभावान हैं पर भारत को असली चुनौती मुरली देंगे.
धोनीमेंडिस ख़तरा नहीं: धोनी
धोनी ने कहा कि आगामी टेस्ट सिरीज़ में खिलाड़ी मेंडिस को निपटा देंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
मेज़बानी पर फ़ैसला इस सप्ताह
20 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का जिन्न
19 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
'मुरलीधरन पेश करेंगे असली चुनौती'
17 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली ने बंगाल छोड़ने की धमकी दी
10 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>